Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oneplus nord 4 at rs 8000 off during amazon fab phones fest sale

लॉन्च प्राइस से पूरे ₹8000 सस्ता मिल रहा यह 5G वनप्लस फोन, 28 मिनट में हो जाता है फुल चार्ज

OnePlus Nord 4 पर बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। फोन Amazon पर चल रही FAB PHONES FEST सेल में फोन का 8GB+256GB वेरिएंट 28,999 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। बैंक ऑफर का लाभ लेकर फोन को लॉन्च प्राइस से पूरे 8,000 रुपये तक कम में खरीदा जा सकता है। फोन की लॉन्च प्राइस 32,999 रुपये है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 Feb 2025 11:07 AM
share Share
Follow Us on
लॉन्च प्राइस से पूरे ₹8000 सस्ता मिल रहा यह 5G वनप्लस फोन, 28 मिनट में हो जाता है फुल चार्ज

स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं वो भी OnePlus का तो आपके लिए एक धांसू डील है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इस समय वनप्लस का एक पॉपुलर स्मार्टफोन मॉडल अपनी लॉन्च प्राइस से पूरे 8,000 रुपये कम में मिल रहा है। हम बात कर रहे हैं OnePlus Nord 4 की। फोन 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है और इसमें स्नैपड्रैगन का दमदार प्रोसेसर भी है। हम जिस मॉडल के बारे में बात कर रहे हैं इसमें हैवी रैम के साथ 256GB स्टोरेज मिलता है। चलिए डिटेल में बताते हैं किस वेरिएंट पर मिल रहा 8,000 रुपये का डिस्काउंट…

oneplus nord 4 at rs 8000 off

बैंक ऑफर के बाद 8,000 रुपये सस्ता

बता दें कि लॉन्च के समय, फोन के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये, 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये थी। फोन को मर्क्युरियल सिल्वर, ओएसिस ग्रीन और ओब्सीडियन मिडनाइट जैसे कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया था।

वर्तमान में, Amazon पर चल रही FAB PHONES FEST सेल में फोन का 8GB+256GB वेरिएंट 28,999 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। यानी लॉन्च प्राइस से 4,000 रुपये कम में। अमेजन फोन पर ढेर सारे बैंक ऑफर भी दे रहा है। बैंक ऑफर का लाभ लेकर 4,000 रुपये की अतिरिक्त छूट का लाभ लिया जा सकता है, जिससे फोन की प्रभावी कीमत 24,999 रुपये रह जाएगी। यानी बैंक ऑफर का लाभ लेकर फोन को लॉन्च प्राइस से पूरे 8,000 रुपये तक कम में लिया जा सकता है। इतनी है डिस्काउंट 12GB रैम वेरिएंट पर भी लिया जा सकता है।

oneplus nord 4
ये भी पढ़ें:5 हजार से कम में लें 8GB रैम वाला फोन, इसमें 5000mAh बैटरी, बड़ा डिस्प्ले भी

चलिए अब नजर डालते हैं OnePlus Nord 4 की खासियत पर

हैवी रैम के साथ बड़ा एमोलेड डिस्प्ले

फोन डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट के साथ आता है। यह एंड्रॉयड 14 के साथ बाजार में आया था और कंपनी ने कहा था कि फोन पर चार साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट और दो साल तक सिक्योरिटी अपडेट प्रदान किए जाएंगे। फोन में 6.74-इंच 1.5K (1240x2772 पिक्सेल) एमोलेड डिस्प्ले है जिसमें 450 पीपीआई पिक्सेल डेनसिटी, 20.1:9 आस्पेक्ट रेशियो, 93.50 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 120 हर्ट्ज तक रिफ्रेश रेट है। फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट से लैस है। फोन में 12GB तक LPDDR5X रैम और एड्रेनो 732 जीपीयू है। फोन में 256GB तक का UFS 4.0 स्टोरेज है।

फोन में दमदार कैमरा सेटअप भी

वनप्लस का दावा है कि वनप्लस नॉर्ड 4 सालों तक इस्तेमाल के बाद भी स्मूथली काम करेगा, क्योंकि इसे TUV SUD फ्लूएंसी 72 मंथ ए रेटिंग मिली है। गेमिंग के लिए इसमें एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर है। फोटो और वीडियो के लिए, फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सेल का सोनी LYTIA सेंसर और 112 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8-मेगापिक्सेल का सोनी अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, फ्रंट में 16-मेगापिक्सेल का सेंसर है। कैमरा सेटअप 30/60 फ्रेम प्रति सेकंड (fps) पर 4K वीडियो और 60fps पर 1080 पिक्सेल वीडियो शूट करने में सक्षम है।

AI फीचर्स और ढेर सारे कनेक्टिविटी ऑप्शन

फोन पर मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, ग्लोनास, बीडीएस, गैलीलियो, एनएफसी, QZSS और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। इसमें बाईं ओर एक अलर्ट स्लाइडर भी मिलता है। फोन फेस अनलॉक फीचर को सपोर्ट करता है और इसमें नॉइज कैंसलेशन सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर्स भी हैं। यह नॉर्ड फोन कई AI फीचर्स के साथ आता है जैसे कि लंबी मीटिंग को जल्दी से ट्रांसक्राइब करने के लिए AI ऑडियो समरी, ईमेल को समराइज करने के लिए AI नोट समरी, ट्रांसलेशन के लिए AI टेक्स्ट ट्रांसलेट और बेहतर कनेक्टिविटी के लिए AI लिंकबूस्ट।

ये भी पढ़ें:पूरे 365 दिन नहीं कराना होगा रिचार्ज: जियो, एयरटेल, वीआई और BSNL ग्राहकों की मौज

28 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है फोन

वनप्लस ने नॉर्ड 4 में 100W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी दी है। बैटरी यूनिट के बारे में दावा किया गया है कि यह 1,600 से ज्यादा चार्जिंग साइकल तक चल सकती है। इसमें वनप्लस की इन-हाउस बैटरी हेल्थ इंजन तकनीक शामिल है, जो AI की मदद से बैटरी के इस्तेमाल और चार्जिंग की आदतों का विश्लेषण करती है और फोन के 80 प्रतिशत चार्ज होने के बाद चार्जिंग को ऑप्टिमाइज करती है। फास्ट-चार्जिंग तकनीक के बारे में दावा किया गया है कि यह बैटरी को सिर्फ 28 मिनट में 1 से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर देती है। 199 ग्राम वजनी इस फोन का डाइमेंशन 162.6x75x8.0 एमएम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें