Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oneplus nord 3 price drop in amazon sale get flat 14000 off

अब सीधे ₹14000 सस्ता हुआ यह OnePlus फोन, 20 हजार से भी कम रह गई कीमत

OnePlus फोन कम दाम में खरीदना है, तो सही समय आ गया है। Amazon Monsoon Mobile Mania सेल के दौरान OnePlus Nord 3 भारी छूट के साथ मिल रहा है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 June 2024 11:26 AM
share Share
Follow Us on

OnePlus फोन कम दाम में खरीदना है, तो सही समय आ गया है। Amazon Monsoon Mobile Mania सेल के दौरान OnePlus Nord 3 भारी छूट के साथ मिल रहा है। पिछले साल लॉन्च हुए इस फोन को जल्द ही नॉर्ड 4 के रूप में नया अपग्रेड मिलेगा। सेल में OnePlus Nord 3 फोन 20,000 रुपये से कम में मिल रहा है। बता दें कि लॉन्च के समय इसकी कीमत 33,999 रुपये थी। चलिए डिटेल में बताते हैं OnePlus Nord 3 पर मिल रही डील के बारे में सबकुछ...

सीधे 14,001 रुपये सस्ता मिल रहा OnePlus Nord 3

OnePlus Nord 3

अमेजन पर चल रही सेल में 33,999 रुपये में लॉन्च हुआ वनप्लस नॉर्ड 3 का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट इस समय 19,998 रुपये में मिल रहा है। यानी लॉन्च प्राइस से सीधे 14,001 रुपये कम में। इस कीमत में फोन का ग्रे कलर वेरिएंट मिल रहा है। अमेजन इस फोन पर बैंक ऑफर की पेशकश भी कर रहा है, जिसका लाभ लेकर आप इसकी कीमत को 1500 रुपये तक और कम कर सकते हैं। बैंक ऑफर के बाद इसकी प्रभावी कीमत 18,498 रुपये रह जाएगी।

OnePlus Nord 3 में क्या है खास

OnePlus Nord 3 Price Drops To Under Rs 20,000

वनप्लस नॉर्ड 3 में 6.74 इंच का फ्लूइड एमोलेड पैनल है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है। स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 और माली-G710 MC10 जीपीयू के साथ 16GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है।

यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ऑक्सीजनओएस पर चलता है। फोन में 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी है। इसमें अलर्ट स्लाइडर भी मिलता है। इसमें अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ वाई-फाई डायरेक्ट और ब्लूटूथ 5.2 भी मिलता है।

ये भी पढ़ें:बधाई हो: हमेशा के लिए ₹12000 सस्ता हुआ OnePlus का बाहुबली फोन, इतनी रह गई कीमत

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी लेंस, 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रावाइड सेंसर और OIS सपोर्ट वाला 2 मेगापिक्सेल का इन-डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए, स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सेल का बड़ा फ्रंट कैमरा मिलता है। बता दें कि, वनप्लस 24 जून को भारत में OnePlus Nord CE 4 Lite लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

सेल में वनप्लस के अन्य मॉडल भी बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं, देखें लिस्ट:

ये भी पढ़ें:₹15999 में मिलेगा Infinix Note 40 5G, पहला जिसमें एमोलेड के साथ वायरलेस चार्जिंग

Oneplus Nord CE 3 5G पर फ्लैट 8000 रुपये की छूट

Oneplus Nord CE 3 5G

26,999 रुपये में लॉन्च हुआ वनप्लस नॉर्ड सीई 3 5G का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट सेल में 18,998 रुपये में मिल रहा है। यानी लॉन्च प्राइस से सीधे 8,001 रुपये कम में। इस कीमत में केवल फोन का ग्रे कलर वेरिएंट मिल रहा है। ग्राहक, फोन पर मिल रहे बैंक ऑफर का लाभ लेकर 1500 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। फोन में 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 782G प्रोसेसर, 50 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा, 16 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा और 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें