Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oneplus magnetic power bank launched at price under rs 2000

वनप्लस लाया 5000mAh कैपेसिटी वाला छोटू पावरबैंक, आईफोन भी करेगा चार्ज, कीमत 2000 रुपये से भी कम

OnePlus Magnetic Power Bank: वनप्लस ने कुछ हफ्ते पहले चीन में नए OnePlus 13 स्मार्टफोन के साथ आधिकारिक तौर पर अपना लेटेस्ट मैग्नेटिक पावरबैंक को लॉन्च किया था। अब इसकी बिक्री शुरू हो गई है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 12 Nov 2024 07:04 AM
share Share

OnePlus Magnetic Power Bank: वनप्लस ने कुछ हफ्ते पहले चीन में नए OnePlus 13 स्मार्टफोन के साथ आधिकारिक तौर पर अपना लेटेस्ट मैग्नेटिक पावरबैंक को लॉन्च किया था। यह अब चीन में आधिकारिक तौर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि यह पावरबैंक केवल 0.8 एमएम पतला है और बेहद कॉम्पैक्ट साइज के साथ आता है, जिससे इसे जेब में रखकर कहीं भी ले लाना आसान हो जाता है। यह 5000mAh कैपेसिटी के साथ आता है और इसमें iPhone सपोर्ट भी मिलता है। चलिए डिटेल में जानते हैं इसकी कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...

OnePlus Magnetic Power Bank के स्पेसिफिकेशन

पावरबैंक एक डार्क, मिनिमलिस्ट केस के साथ आता है। इसमें सामने की तरफ वनप्लस का लोगो है, साथ ही “मैग्नेटिक पावरबैंक” भी लिखा हुआ है। अच्छी बात यह है कि यह एक वायरलेस पारबैंक है, यानी वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट वाले फोन के पीछे इस पावरबैंक को लगाकर, फोन चार्ज कर सकते हैं।

oneplus magnetic power bank

अमेजन की बेस्ट स्मार्टफोन डील्स देखने के लिए क्लिक करें

अल्ट्रा-थिन प्रोफाइल का ट्रेंड फॉलो करते हुए, वनप्लस का दावा है कि पावरबैंक "आसानी से वॉलेट में फिट हो सकता है।" दिखने में मजबूत 5 सीरीज एविएशन एल्युमीनियम से बने इस पावरबैंक का वजन मात्र 120 ग्राम है और सबसे पतले पॉइंट पर इसका डाइमेंशन मात्र 0.88 सेमी है।

हालांकि, ऐसा लगता है कि इसे खासतौर से नए वनप्लस 13 के लिए बनाया गया है, क्योंकि इसका फ्लैट बॉटम कैमरा ब्लॉकेज से बचाता है। हालांकि, पावरबैंक से अन्य ब्रांड्स के फोन को भी चार्ज किया जा सकता है। यह एक्टिव टेम्परेचर कंट्रोल के लिए NTC रेजिस्टर्स का उपयोग करता है। सबसे खास बात यह भी है कि पावरबैंक iPhones के लिए भी वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

नीचे की तरफ चार छोटी लाइट्स हैं जो बैटरी स्टेटस के बारे में जानकारी देती हैं। साइड में एक बटन है जिससे यूजर पावरबैंक को एक्टिवेट कर सकते हैं। हालांकि, सिर्फ 5000mAh की क्षमता के साथ, यह OnePlus 13 की बड़ी 6000mAh बैटरी को एक बार में पूरी तरह से चार्ज नहीं कर सकता है।

कीमत और उपलब्धता

वनप्लस मैग्नेटिक पावरबैंक की कीमत 149 युआन (करीब 1700 रुपये) है। दिलचस्प बात यह है कि वनप्लस की पैरेंट कंपनी ओप्पो ने भी समान स्पेसिफिकेशन के साथ एक ऐसा ही मैग्नेटिक पावरबैंक लॉन्च किया है। दोनों ही पावरबैंक 5000mAh कैपेसिटी, वायरलेस चार्जिंग और पोर्टेबिलिटी के लिए लाइटवेट डिजाइन के साथ आते हैं। कहा जा रहा है कि यह अलग-अलग ब्रांडिंग के साथ संभवतः एक ही प्रोडक्ट हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें