Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़OnePlus Independence Day sale get biggest discount on OnePlus Open Nord 4 OnePlus 12 and more lowest price ever

OnePlus Independence Day Sale में धड़ाम हुई सबसे ज्यादा बिकने वाले वनप्लस फोन्स की कीमत, यहां देखें लिस्ट

OnePlus Independence Day Sale: अगर आप वनप्लस स्मार्टफोन खरीदने का इंतजार कर रहे हैं तो ऐसा करने का यह सही समय हो सकता है। ग्राहक 31 अगस्त 2024 तक वनप्लस के सभीफोन्स पर बड़ी छूट का लाभ उठा सकते हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 Aug 2024 08:10 PM
share Share
Follow Us on

OnePlus Independence Day Sale: अगर आप वनप्लस स्मार्टफोन खरीदने का इंतजार कर रहे हैं तो ऐसा करने का यह सही समय हो सकता है। स्मार्टफोन निर्माता ने एक विशेष स्वतंत्रता दिवस ऑफर की घोषणा की है। सभी ऑफर्स का लाभ ऑनलाइन वनप्लस.इन, अमेजन.इन से और ऑफलाइन वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर्स और अन्य प्रमुख ऑफलाइन पार्टनर्स से लिया जा सकता है। ग्राहक 31 अगस्त 2024 तक इन सभी ऑफ़र का लाभ उठा सकते हैं। इस सेल में वनप्लस ओपन, वनप्लस 12, वनप्लस नॉर्ड 4 और अन्य कई स्मार्टफोन्स पर बड़े डिस्काउंट और ऑफर उपलब्ध हैं। डिटेल में आपको बताते हैं वनप्लस के फोन्स पर मिलने वाले सभी ऑफर्स के बारे में:

 

OnePlus Independence Day सेल में इन फोन्स पर बड़ी छूट

OnePlus Nord 4

वनप्लस नॉर्ड 4 खरीदार 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए आईसीआईसीआई और वनकार्ड कार्ड से 2,000 रुपये की इंस्टेंट छूट का दावा कर सकते हैं। वहीं ज्यादा स्टोरेज वाले मॉडल पर 3000 रुपये की छूट मिल जाएगी।

 

OnePlus Nord CE 4

वनप्लस नोर्ड सीई 4 खरीदार आईसीआईसीआई और वनकार्ड कार्ड से 3,000 रुपये की तत्काल बैंक छूट का लाभ उठा सकते हैं। चुनिंदा बैंकों के साथ 3 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी है।

 

OnePlus Nord CE 4 Lite

इसी तरह, जो लोग वनप्लस नॉर्ड सीई 4 लाइट खरीदना चाहते हैं, वे 2000 रुपये के बैंक कार्ड डिस्काउंट का दावा कर सकेंगे।

 

Oneplus Open

वनप्लस के पहले फोल्डेबल फोन वनप्लस ओपन पर भारी छूट मिल रही है। फोल्डेबल डिवाइस 20,000 रुपये के बैंक डिस्काउंट ऑफर के साथ उपलब्ध है। वनप्लस ओपन का ओरिजिनल प्राइस 1,39,999 रुपये है। बैंक ऑफर के बाद कीमत घटकर 1,19,999 रुपये रह जाती है।

 

Oneplus 12

वनप्लस का यह फोन 15 अगस्त 2024 तक 5,000 रुपये की छूट पर मिल रहा है। वहीं आईसीआईसीआई और वनकार्ड डिस्काउंट पर 7,000 रुपये की इंस्टेंट छूट है जो 31 अगस्त, 2024 तक वैध है।

 

Oneplus 12R

वहीं वनप्लस के फ्लैगशिप फोन 15 अगस्त, 2024 तक 1,000 रुपये की छूट पर उपलब्ध हैं। आईसीआईसीआई और वनकार्ड कार्ड से फोन को 2,000 रुपये की इंस्टेंट छूट पर खरीद सकते हैं।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें