Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oneplus ace 5 pro key specifications revealed by a tipster ahead of launch know details

OnePlus का नया फोन, सिरेमिक बॉडी के साथ मिलेगा तगड़ा डिस्प्ले, प्रोसेसर भी पावरफुल

वनप्लस एस 5 प्रो स्मार्टफोन इसी साल मार्केट में लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले एक टिपस्टर ने इस फोन के खास फीचर्स को लीक कर दिया है। कंपनी का यह नया फोन ग्लास या सिरेमिक बॉडी के साथ आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 दे सकती है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 26 Aug 2024 02:44 PM
share Share

OnePlus Ace 5 सीरीज के फोन इस साल के आखिर में लॉन्च होने वाले हैं। नए फोन्स की लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है। इसी बीच आई एक लीक में दावा किया गया है कि इस सीरीज का प्रो वेरिएंट यानी OnePlus Ace 5 Pro स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट से लैस होगा। यह फोन पावरफुल परफॉर्मेंस वाला होगा। फोन के लॉन्च होने का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच टिपसप्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने इस अपकमिंग के खास फीचर को लीक करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है।

लीक में टिपस्टर ने SM8750 मॉडल नंबर वाले एक डिवाइस का जिक्र किया है। माना जा रहा है कि यह फोन वनप्लस Ace 3 Pro ही है। लीक के अनुसार कंपनी इस फोन में BOE X2 फ्लैट डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। यह डिस्प्ले 1.5K रेजॉलूशन के साथ आ सकता है। साथ ही कंपनी इस फोन में राइट-ऐंगल मेटल मिडिल फ्रेम देने वाली है। डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार फोन ग्लास या सिरेमिक बॉडी में आ सकता है। फोन की बॉडी के एज भी कर्व्ड होंगे। टिपस्टर ने फोन के बाकी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी है।

ये भी पढ़ें:पार्टी के लिए बेस्ट है यह नया ब्लूटूथ स्पीकर, गजब का साउंड, कीमत भी कम

वनप्लस एस 5 में 100W चार्जिंग और 50MP कैमरा
कंपनी की नई सीरीज का बेस वेरिएंट वनप्लस Ace 5 है। लीक के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.78 इंच का 8T LTPO डिस्प्ले देने वाली है। फोन माइक्रो कर्वेचर डिजाइन के साथ आएगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देने वाली है। लीक के अनुसार कंपनी इस फोन में अलर्ट स्लाइडर भी ऑफर करने वाली है। बैटरी की जहां तक बात है, तो फोन 6200mAh की बैटरी से लैस होगा। यह बैटरी 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें