Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oneplus ace 3v smartphone all set to launch on 21st march confirms company

21 मार्च को OnePlus करेगा बड़ा धमाका, धूम मचाने आ रहा यह नया फोन, मिलेंगे गजब फीचर

वनप्लस एस 3V की लॉन्च डेट कन्फर्म हो गई है। यह फोन 21 मार्च को लॉन्च होगा। फोन में कंपनी क्वालकॉम का नया प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट ऑफर करने वाली है। वनप्लस एस 3V 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और 512जीबी के UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 18 March 2024 08:55 AM
share Share

वनप्लस फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने अपने नए हैंडसेट OnePlus Ace 3V की लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया है। यह फोन 21 मार्च को लॉन्च होगा। फोन में कंपनी क्वालकॉम का नया प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट ऑफर करने वाली है। यह प्रोसेसर आज शाम को लॉन्च होगा। वनप्लस एस 3V में कंपनी 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और 512जीबी का UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज देने वाली है। डिजाइन के मामले में यह फोन काफी हद तक एस 2V जैसा होगा। फोन के बैक पैनल पर कंपनी वर्टिकल सेटअप ऑफर करने वाली है। एस 2V के मुकाबले इस फोन के कैमरा रिंग थोड़े छोटे हैं।

फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिलेंगे। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल हो सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा ऑफर कर सकती है। वनप्लस के इस नए फोन के लेफ्ट साइड में एक अलर्ट स्लाइडर भी देगी। डिस्प्ले की बात करें, तो फोन में कंपनी 1.5K रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले दे सकती है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।

oneplus

लीक रिपोर्ट्स के अनुसार वनप्लस के इस फोन की बैटरी लाइफ इसी साल लॉन्च हुए वनप्लस 12 से बेहतर हो सकती है। बताया जा रहा है कि कंपनी इस फोन में 5500mAh की बैटरी दे सकती है, जो वनप्लस 12 से 100mAh ज्यादा है। फोन 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Oxygen OS 14 पर काम करेगा। वनप्लस का यह फोन तीन कलर ऑप्शन- वायलेट, ब्लैक और वाइट में आ सकता है।

ये भी पढ़ें:वॉट्सऐप यूजर्स के लिए बड़े काम का फीचर, अब यहां से स्कैन होगा QR कोड

1 अप्रैल को आएगा OnePlus Nord CE 4
कंपनी एस 3V को ग्लोबल मार्केट नॉर्ड CE 4 के नाम से लॉन्च कर सकती है। भारत में इस फोन की एंट्री 1 अप्रैल को होगी। कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि यह फोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर पर काम करेगा। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट को साथ 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देखने को मिलेगा। इसके अलावा यहां एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा भी दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 5000mAh की हो सकती है, जो 80 वॉट की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

(Main Photo: techstory)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें