Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oneplus 13 will come with snapdragon 8 elite processor and up to 24gb ram

24GB तक की रैम से लैस होगा OnePlus का नया फोन, मिलेगा स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर

वनप्लस ने कन्फर्म कर दिया है कि वनप्लस 13 स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर से लैस होगा। कंपनी ने यह भी कन्फर्म किया कि वनप्लस 13 24जीबी तक की LPDDR5x रैम और 1टीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आएगा। आइए जानते हैं डीटेल।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 Oct 2024 03:14 PM
share Share

वनप्लस 13 इसी महीने लॉन्च होने वाला है। यह फोन 31 अक्टूबर को मार्केट में एंट्री करेगा। फोन के बारे में कंपनी ने एक बड़ी जानकारी दी है। कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि यह फोन स्नैपड्रैगन के सबसे नए प्रोसेसर यानी स्नैपड्रैगन 8 एलीट के साथ आएगा। वनप्लस ने अपने कम्युनिटी फोरम और वीबो अकाउंट पर पोस्ट करके यह जानकारी दी। कंपनी ने यह भी कन्फर्म किया कि वनप्लस 13 24जीबी तक की LPDDR5x रैम और 1टीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आएगा।

इस प्रोसेसर की बदौलत कंपनी वनप्लस 13 में ऑन-डिवाइस जेनेरेटिव एआई और मल्टी-मोडल एआई फीचर ऑफर करेगी। इसके साथ ही यह चिपसेट डेडिकेटेड हेक्सागन न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU), सेकेंड जेनरेशन कस्टम-बिल्ट क्वॉलकॉम ऑरियॉन सीपीयू और एआई इमेज सिग्नल प्रोसेसिंग जैसे अपग्रेड्स ऑफर करेगा। यह प्रोसेसर पिछले चिपसेट से 44 पर्सेंट ज्यादा पावर एफिशिएंट है। वनप्लस 13 के अलावा यह प्रोसेसर आईकू 13, शाओमी 15 और रियलमी जीटी 7 प्रो में देखने को मिलेगा।

इन फीचर्स के साथ आएगा वनप्लस का नया फोन
वनप्लस 13 में ऑफर किए जाने वाले फीचर्स की बात करें, तो आपको इसमें सेकेंड जेनरेशन 2K BOE X2 कर्व्ड स्क्रीन देखने को मिलेगी। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले P2 चिप के साथ आएगा। कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि यह Display Mate A++ स्क्रीन के साथ आने वाला दुनिया का पहला फोन होगा।

ये भी पढ़ें:दिवाली सेल में सस्ते हुए सोनी, मोटो और सैमसंग के 55 इंच वाले TV, टॉप 3 डील

फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन में आपको 6000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है। यह बैटरी 100 वॉट की वायर्ड और 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में आपको अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा। कंपनी इस फोन में IP68/69 वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग भी देने वाली है।

(Photo: Droid Life)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें