Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़OnePlus 13 Mini Tipped to coming with 6000mAh Battery Will Likely Launch in 2025

हो जाएं खुश: 6000mAh बैटरी, दो 50MP कैमरा, दमदार प्रोसेसर के साथ आ रहा OnePlus का नया फोन

वनप्लस एक नया फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन लाने की तैयारी कर रही है। यह फोन वनप्लस 13 मिनी होगा जो अप्रैल में दस्तक दे सकता है। लेकिन फोन के लॉन्च से पहले ही OnePlus 13 Mini की बैटरी, कैमरा, डिस्प्ले डिटेल्स लीक हो गई हैं:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 Feb 2025 02:47 PM
share Share
Follow Us on
हो जाएं खुश: 6000mAh बैटरी, दो 50MP कैमरा, दमदार प्रोसेसर के साथ आ रहा OnePlus का नया फोन

वनप्लस जल्द अपना एक नया फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन लाने की तैयारी कर रही है। यह फोन वनप्लस 13 मिनी होने वाला है। इस फोन से जुड़ी अफवाहें लगातार सामने आ रही हैं। अब खबर है कि OnePlus 13 Mini में 6,000mAh की बैटरी होने की बात कही जा रही है। इस फोन के कॉम्पैक्ट डिज़ाइन के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है।

OnePlus 13 Mini हैंडसेट की डिस्प्ले, चिपसेट और कैमरा सहित कई संभावित फीचर्स की डिटेल्स लीक हो गई है। वहीं हाल ही में एक टिपस्टर ने सुझाव दिया था कि फोन को इस साल अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है। उसी टिपस्टर ने अब दावा किया है कि फोन के छूटे साइज़ के बावजूद, वनप्लस 13 मिनी में 6,000mAh की बैटरी होने की संभावना है।

OnePlus 13 Mini बैटरी का साइज़ और अन्य फीचर्स (संभावित)

टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के एक वीबो पोस्ट के अनुसार, वनप्लस 13 मिनी में 6.3 इंच की स्क्रीन के साथ 6,000mAh+ की बैटरी होने की संभावना है। टिपस्टर ने कहा कि फोन इस साल की पहली छमाही में लॉन्च होगा। इसी टिपस्टर के पहले लीक में सुझाव दिया गया था कि हैंडसेट को अप्रैल 2025 में पेश किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:6000mAh बैटरी, 50MP के तीन कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Vivo का नया वाटरप्रूफ फोन

टिपस्टर ने आगे दावा किया कि 2025 की दूसरी छमाही में लॉन्च होने की उम्मीद वाले कई वनप्लस और ओप्पो हैंडसेट 6,500mAh और 7,000mAh की बैटरी कैपेसिटी के साथ आ सकते हैं। पिछली लीक में दावा किया गया था कि वनप्लस 14 को संभवतः अक्टूबर 2024 में पेश किया जाएगा।

OnePlus 13 Mini डिस्प्ले, प्रोसेसर

वनप्लस 13 मिनी, जिसे चुनिंदा बाजारों में वनप्लस 13टी के रूप में लॉन्च किया जा सकता है। फोन में पतले बेज़ेल्स के साथ 6.31-इंच 1.5K LTPO OLED फ्लैट स्क्रीन के साथ आने की उम्मीद है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह स्नैपड्रैगन 8 एलीट SoC प्रोसेसर से लैस होगा और सुरक्षा के लिए इसमें शॉर्ट-फोकस इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। बताया जा रहा है कि फोन में मेटल मिडिल फ्रेम के साथ ग्लास बॉडी होगी।

OnePlus 13 Mini कैमरा

कैमरा की बात करें तो वनप्लस 13 मिनी संभवतः 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी रियर सेंसर के साथ 2x वर्टिकल ज़ूम सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस से लैस होगा। पहले की रिपोर्टों में सुझाव दिया गया था कि हैंडसेट को सोनी IMX906 मुख्य सेंसर और साथ ही तीसरा 8-मेगापिक्सल टेलीफोटो शूटर मिल सकता है।

ये भी पढ़ें:पूरे 7000 रुपए सस्ता मिल रहा 200MP कैमरा, 19 min में फुल चार्ज होने वाला 5G फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें