Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oneplus 13 mini tipped to come with 6000mah batery oled display and more

6000mAh बैटरी के साथ आएगा वनप्लस का मिनी फोन, OLED डिस्प्ले के साथ मिलेगा तगड़ा कैमरा

OnePlus अपनी 13 सीरीज के नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। हम बात कर रहे हैं OnePlus 13 Mini की। लॉन्च से पहले धीरे-धीरे इसके स्पेसिफिकेशन्स सामने आ रहे हैं। टिप्स्टर ने बताया कि OnePlus 13 Mini में 6000mAh की बैटरी होगी।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 Feb 2025 02:25 PM
share Share
Follow Us on
6000mAh बैटरी के साथ आएगा वनप्लस का मिनी फोन, OLED डिस्प्ले के साथ मिलेगा तगड़ा कैमरा

OnePlus अपनी 13 सीरीज के नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। हम बात कर रहे हैं OnePlus 13 Mini की। लॉन्च से पहले धीरे-धीरे इसके स्पेसिफिकेशन्स सामने आ रहे हैं। पिछले हफ्ते, टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ब्रांड अप्रैल 2025 में अपना 'वनप्लस 13 मिनी' फोन लॉन्च कर सकता है। अब टिप्स्टर ने इसकी कुछ और डिटेल्स का खुलासा किया है। चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर...

OnePlus 13 Mini में मिलेगी 6000mAh बैटरी

हाल ही में आई एक रिपोर्ट में टिप्स्टर DCS ने बताया कि OnePlus 13 Mini में 6000mAh की बैटरी होगी, हालांकि फोन का साइज छोटा है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि वनप्लस और ओप्पो दोनों ही अपने आने वाले फोन के लिए बड़ी बैटरी पर काम कर रहे हैं, जो 6500mAh से लेकर 7000mAh तक हो सकती है। संभावना है कि ये फोन साल के अगले हाफ में लॉन्च हो सकते हैं।

OnePlus 13 Mini
ये भी पढ़ें:आ गया 90 दिन चलने वाला सबसे सस्ता प्लान, कीमत 411 रुपये, मिलेगा कुल 180GB डेटा

OLED डिस्प्ले और दमदार कैमरा सेटअप

पिछले लीक के अनुसार, वनप्लस 13 मिनी में 1.5K रिजॉल्यूशन वाला 6.3 इंच का OLED LTPO डिस्प्ले होगा, जो पतले बेजल्स से घिरा होगा। फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50-मेगापिक्सेल का सोनी IMX906 मेन कैमरा, 8-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम वाला 50-मेगापिक्सेल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा शामिल होगा।

फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट होगा। फोन में वायरलेस चार्जिंग, ऑप्टिकल इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर और ग्लास बैक पैनल मिलने की भी बात कही जा रही है। जैसे-जैसे हम कथित अप्रैल लॉन्च विंडो के करीब पहुंचेंगे, डिवाइस के बारे में अधिक जानकारी सामने आने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:लंबी वैलिडिटी चाहिए, तो पैसा वसूल हैं ये 11 प्लान, बार-बार रिचार्ज का झंझट खत्म

20 फरवरी को आ रहा ओप्पो का फोल्डेबल फोन

इसके अलावास, वनप्लस का सहयोगी ब्रांड ओप्पो 20 फरवरी को फाइंड N5 फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। अब तक सामने आई डिटेल्स के अनुसार, फोल्ड होने पर फोन में 9.2 एमएम स्लिम प्रोफाइल, स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट, 5700mAh की बैटरी और 1TB स्टोरेज के साथ 16GB तक रैम है। यह 80W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है और डीपसीक-आर1 इंटीग्रेशन के साथ कलरओएस 15 पर बेस्ड एंड्रॉयड 15 पर चलता है। फोन में मिलने वाले रियर कैमरा सेटअप में OIS और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ तीन 50 मेगापिक्सेल सेंसर शामिल हैं। यह IPX9 वॉटर रेजिस्टेंस भी प्रदान करता है। फोन चीन और वैश्विक बाजार में एक साथ लॉन्च होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें