24GB रैम, 6000mAh बैटरी, जबरदस्त कैमरा वाले OnePlus 13 की इतनी होगी कीमत, जनवरी में है लॉन्च
OnePlus 13 Price Range Leak: वनप्लस 13, 7 जनवरी में भारत में लॉन्च होने वाला है। अब लॉन्च से पहले एक टिपस्टर ने वनप्लस 13 मॉडल की प्राइस रेंज और स्टोरेज वैरिएंट का खुलासा कर दिया है।
OnePlus 13 Price Range Leak: वनप्लस का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13, जनवरी में भारत में लॉन्च होने वाला है। जैसे-जैसे हम OnePlus 13 के लॉन्च डेट के करीब पहुंच रहे हैं फोन की अलग-अलग डिटेल्स सामने आ रही हैं। अब एक टिपस्टर ने वनप्लस 13 मॉडल की प्राइस रेंज का खुलासा कर दिया है। इसके साथ ही टिपस्टर ने वनप्लस 13 और वनप्लस 13आर मॉडल के स्टोरेज वेरिएंट की भी जानकारी दी है।
OnePlus 13 की संभावित कीमत और कलर वैरिएंट
नए अपडेट के अनुसार, भारतीय बाजार में वनप्लस 13 स्मार्टफोन को 67 हजार रुपये से 70 हजार रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है। वनप्लस 13 स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट पेश करने की उम्मीद है। जबकि वनप्लस 13आर संभवतः भारत और ग्लोबली केवल एक स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध होगा। वनप्लस 13 फोन के 12 जीबी रैम + 256 स्टोरेज और 16 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज में आने की उम्मीद है।
तो वहीं वनप्लस 13 आर सिर्फ एक वैरिएंट में आ सकता है जिसमें 12 जीबी की रैम और 256GB स्टोरेज मिलेगी। इसके अलावा वनप्लस 13 को ब्लैक एक्लिप्स, मिडनाइट ओशन और आर्कटिक डॉन कलर में पेश किए जाने की उम्मीद है, और वनप्लस 13आर संभवतः नेबुला नॉयर और एस्ट्रल ट्रेल रंगों में उपलब्ध होगा।
OnePlus 13 के संभावित फीचर्स
वनप्लस 13 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन एलीट चिपसेट है और यह 6000mAh की बैटरी एक साथ आएगा। पीछे की तरफ एक ट्रिपल-कैमरा सेटअप है जहां सभी कैमरों में 50MP सेंसर हैं कैमरा सिस्टम में हैसलब्लैड है। फोन में होगी 24GB तक की एक्स्पंडेबल रैम। डिवाइस में 6.82-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 4500nits पीक ब्राइटनेस। कैमरा की बात करें तो वनप्लस 13 ट्रिपल 50MP रियर कैमरा सिस्टम से लैस होगा जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ आता है, फोन में 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा 3x ऑप्टिकल ज़ूम और OIS के साथ 50MP टेलीफोटो लेंस, वहीं फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा सेंसर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।