OnePlus 13 नंबर 1, परफॉर्मेंस रैंकिंग में पीछे छूटे वीवो, iQOO और ओप्पो के फोन
OnePlus 13 अक्टूबर के AnTuTu फ्लैगशिप स्मार्टफोन परफॉर्मेंस रैंकिग में नंबर 1 पोजिशन हासिल करने में कामयाब रहा। फोन 2,926,644 के ऐवरेज स्कोर के साथ iQOO 13 और वीवो X200 प्रो से आगे रहा। रैंकिंग में चौथे और पांचवे नंबर पर ओप्पो के फोन रहे।
वनप्लस के नए फोन- OnePlus 13 (24GB रैम वाला वेरिएंट) अक्टूबर के AnTuTu फ्लैगशिप स्मार्टफोन परफॉर्मेंस रैंकिग में नंबर 1 पोजिशन हासिल करने में कामयाब रहा। स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर से लैस यह फोन 31 अक्टूबर को लॉन्च हुआ था। यह 2,926,644 के ऐवरेज स्कोर के साथ 2,906,489 स्कोर वाले iQOO 13 (16GB रैम वेरिएंट) से आगे रहा। साथ ही इस फोन ने मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 प्रोसेसर वाले Vivo X200 Pro Satellite Communication Edition को भी पीछे छोड़ दिया है। वीवो के इस फोन को परफॉर्मेंस रैंकिग में 2,843,812 के स्कोर के साथ तीसरे नंबर पर रखा गया।
रैंकिंग में चौथे नंबर पर ओप्पो फाइंड X8 प्रो को रखा गया। इसको 2,842,922 का स्कोर मिला। वहीं, ओप्पो फाइंड X8 2,814,445 के स्कोर के साथ 5वें नंबर पर रहा। तो आइए जानते हैं वनप्लस 13 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जिनकी बदौलत यह परफॉर्मेंस रैंकिंग में नंबर 1 पर रहा।
वनप्लस 13 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 6.82 इंच का 2K Quad HD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किए जा रहे इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz तक का है। डॉल्बी विजन सपोर्ट वाला यह डिस्प्ले 4500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। फोन 24GB तक की LPDDR5x रैम और 1टीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में अड्रीनो 830 जीपीयू के साथ स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं।
इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर काम करता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।