दमदार डिस्प्ले के साथ आएगा OnePlus 13, मिलेगी 24GB तक रैम; 31 अक्टूबर को लॉन्च
OnePlus 13 चीन में 31 अक्टूबर को लॉन्च होने के लिए तैयार है। फोन दमदार डिस्प्ले के साथ आएगा और इसमें आंखों की सुरक्षा के लिए भी कई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। डिटेल में जानिए…
OnePlus 13 चीन में 31 अक्टूबर को लॉन्च होने के लिए तैयार है। ब्रांड धीरे-धीरे फोन के खास फीचर्स का खुलसा कर रहा है। कंपनी ने अब आधिकारिक तौर पर इसके डिस्प्ले के कुछ खास फीचर्स का खुलासा कर दिया है। फोन दमदार डिस्प्ले के साथ आएगा और इसमें आंखों की सुरक्षा के लिए भी कई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। चलिए डिटेल में बताते हैं अपकमिंग वनप्लस 13 में क्या-क्या खास मिलेगा...
OnePlus 13 के डिस्प्ले में क्या खास
ब्रांड द्वारा हाल ही में जारी किए गए टीजर के अनुसार, वनप्लस 13 में 2nd जेनरेशन की 2K ओरिएंटल स्क्रीन है जो बेहतरीन विजुअल क्वालिटी प्रदान करती है। यह ग्लव टच तकनीक का सपोर्ट करता है, जिससे यूजर दस्ताने पहनकर भी फोन चला सकते हैं, और इसमें रेन टच 2.0 टेक्नोलॉजी का सपोर्ट भी मिलता है, जो यह सुनिश्चित करती है कि इसे गीली कंडीशन में भी आसानी से यूज किया जा सके। इसके अलावा, लिंग्शी गेम टच तकनीक गेमिंग परफॉर्मेंस को बेहतर बनाती है।
आंखों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए, वनप्लस 13 में ब्राइट आईज आई प्रोटेक्शन 2.0 तकनीक शामिल है, जिसमें ट्रू फुल ब्राइटनेस डीसी डिमिंग, सेल्फ-डेवलप लो फ्लिकर तकनीक और एक कॉम्प्रिहेंसिव साइंटिफिक आई प्रोटेक्शन सॉल्यूशन जैसी एडवांस्ड आई प्रोटेक्शन कैपेबिलिटी शामिल हैं। इस फोन को इंडस्ट्री का पहला 2K स्क्रीन जर्मन राइन TUV इंटेलिजेंट आई प्रोटेक्शन 4.0 सर्टिफिकेशन भी मिला है।
वनप्लस 13 का डिस्प्ले डॉल्बी विजन, डिस्प्लेमेट ए++, मेच्यूर, डीआर विविड, डीआर10+ और टीयूवी रीनलैंड समेत कई ऑर्गेनाइजेशन द्वारा सर्टिफाइड है। इसमें एक सेल्फ-डेवलप साइंटिफिक प्रोडक्शन लाइन है जो डस्ट-फ्री एनवायरनमेंट, शॉक अब्जॉर्शन, पिक्सेल प्रोसेसिंग और कलर एक्युरेसी जैसी चीजों पर फोकस करते हुए बेहतरीन डिस्प्ले क्वालिटी सुनिश्चित करती है।
OnePlus 13 के बेसिक स्पेसिफेशन
वनप्लस 13 में लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर है, जिसे 24GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसके अन्य खास फीचर्स में 2nd जेनरेशन का तियांगोंग कूलिंग सिस्टम प्रो, टाइडल इंजन, ऑरोरा इंजन, ई-स्पोर्ट्स इंडिपेंडेंट ग्राफिक्स इंजन और AI एक्सेलेरेशन सॉल्यूशन जैसी सेल्फ-डेवलप टेक्नोलॉजी शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि फोन ने 3,094,447 अंकों का प्रभावशाली AnTuTu बेंचमार्क स्कोर हासिल किया है, जो इसकी दमदार परफॉर्मेंस कैपेबिलिटी को दर्शाता है।
वनप्लस 13 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50 मेगापिक्सेल सोनी LYT-808 मेन सेंसर, 50 मेगापिक्सेल पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर और 50 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल होगा। फोन तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा: व्हाइट ड्यू मॉर्निंग लाइट, ब्लूज ऑवर और ओब्सीडियन सीक्रेट रियलम (ब्लैक)। चीन में, यह एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड कलरओएस 15 पर चलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।