Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़OnePlus 13 and OnePlus 13R Global Variants Colors RAM Storage Options Tipped 6000mah battery 50MP camera

OnePlus 13 और OnePlus 13R की रैम, स्टोरेज, कलर वैरिएंट डिटेल्स Leak, चौंक जाएंगे जानकर

वनप्लस 13 के जल्द ही वनप्लस 13आर के साथ जनवरी में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने की उम्मीद है। लेकिन इससे पहले ही वनप्लस 13 सीरीज के ग्लोबल वेरिएंट के कलर, रैम और स्टोरेज डिटेल्स ऑनलाइन लीक हो गई है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 15 Nov 2024 05:20 PM
share Share

वनप्लस 13 के जल्द ही वनप्लस 13आर के साथ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने की उम्मीद है। हाल ही में, वनप्लस 13 सीरीज के ग्लोबल वेरिएंट के कलर वैरिएंट, रैम और स्टोरेज डिटेल्स के बारे में ऑनलाइन डिटेल लीक हो गई है। कहा जा रहा है कि वनप्लस 13आर दो कलर ऑप्शन में आएगा। इस बीच, वनप्लस 13 चीन में पहले से ही उपलब्ध है। यह स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.82-इंच AMOLED स्क्रीन है।

OnePlus 13 की डिटेल्स लीक

टिपस्टर आर्सेन ल्यूपिन (@MysteryLupin) ने हाल ही में वनप्लस 13 और वनप्लस 13आर के ग्लोबल वेरिएंट के संभावित रैम, स्टोरेज और रंग ऑप्शन शेयर किए हैं। वनप्लस 13 5G को 12GB रैम + 256GB और 16GB रैम + 512GB स्टोरेज ऑप्शन में आने की उम्मीद है। ऐसा कहा जाता है कि यह आर्कटिक डॉन, ब्लैक एक्लिप्स और मिडनाइट ओशियन शेड्स में उपलब्ध है। ब्लैक एक्लिप्स शेड को बेस वैरिएंट में आ सकता है।

ये भी पढ़ें:Motorola यूजर्स की मौज: ये पुराने Phones होंगे नए जैसे, मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

चीन में, वनप्लस 13 को ब्लू मोमेंट्स, ओब्सीडियन रियलम, व्हाइट ड्यू और मॉर्निंग लाइट कलरवे और चार मेमोरी और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन - 12GB + 256GB, 12GB + 512GB, 16GB + 512GB, 24GB + 1TB में लिस्ट किया गया है। वहीं लीक से यह भी पता चलता है कि टॉप 24 जीबी रैम + 1 टीबी स्टोरेज वेरिएंट चीन में ही रहेगा, ग्लोबल मार्केट में यह लॉन्च नहीं होगा।

OnePlus 13R की डिटेल्स लीक

टिपस्टर का कहना है कि वनप्लस 13R 5G सिंगल 12GB रैम + 256GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इस फोन के एस्ट्रल ट्रेल और नेबुला नॉयर कलरवे में जारी होने की संभावना है। लीक में वनप्लस 13 और वनप्लस 13आर की लॉन्च डेट का सुझाव नहीं दिया गया है। उम्मीद है कि यह जोड़ी जल्द ही वनप्लस 12 और वनप्लस 12आर के अपग्रेड के साथ ग्लोबली उपलब्ध होगा।

OnePlus 13 के स्पेसिफिकेशन

वनप्लस 13 की चीन में CNY 4,899 (लगभग 57,900 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ है। यह एंड्रॉयड 15-आधारित ColorOS 15 पर चलता है और इसमें 6.82-इंच क्वाड-HD+ (1,440x3,168 पिक्सल) BOE LTPO AMOLED स्क्रीन है। इसमें हुड के नीचे स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप और हैसलब्लैड-ट्यून ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।

वनप्लस 13 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिलता है। इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है और इसमें 100W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी है।

ये भी पढ़ें:OnePlus 13R जनवरी में होगा लॉन्च! 100W चार्ज, 6300mAh बैटरी, 50MP कैमरा से लैस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें