Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oneplus 11 smartphone gets price cut of rupees 2000 know details

पिछले साल लॉन्च हुआ OnePlus का सबसे महंगा स्मार्टफोन हुआ सस्ता, चौंका देगी नई कीमत

वनप्लस 11 को कंपनी ने सस्ता कर दिया है। अब आप इसके 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को 2 हजार रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं। फोन पर 3 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। दोनों ऑफर के साथ फोन 5 हजार रुपये सस्ते में आपका हो जाएगा। फोन के फीचर जबर्दस्त हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 1 April 2024 02:41 PM
share Share

वनप्लस (OnePlus) का नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने पिछले साल के अपने सबसे महंगे फोन की कीमत को कम कर दिया है। हम बात कर रहे हैं OnePlus 11 5G की। फोन दो वेरिएंट में आता है, लेकिन कंपनी ने इसके 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को प्राइस कट दिया है। वनप्लस का यह फोन 56,999 रुपये के प्राइसटैग के साथ लॉन्च किया गया था। अब यह 2 हजार रुपये सस्ता हो गया है।

प्राइस कट के बाद यह फोन 54,999 रुपये का मिल रहा है। खास बात है कि आप इस फोन को 3 हजार रुपये के अडिशनल इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इस डिस्काउंट के लिए आपको ICICI या HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा। प्राइस कट और बैंक ऑफर के साथ फोन पर मिलने वाला टोटल डिस्काउंट 5 हजार रुपये तक का हो जाता है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 1440x3216 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का क्वॉड एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। यह AMOLED डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस भी दे रही है। 16जीबी तक की रैम के साथ आने वाले इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे लगे हैं।

ये भी पढ़ें:वनप्लस फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी, आज शाम लॉन्च होगा यह धांसू स्मार्टफोन

इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 32 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो वनप्लस 11 ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Oxygen OS पर काम करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें