Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़nubia music 2 launched with full range speakers and 50 megapixel camera

म्यूजिक लवर्स के लिए आया बड़े स्पीकर वाला स्टाइलिश फोन, इसमें 50MP कैमरा, कीमत भी कम

चलते-फिरते गाने सुनना पसंद करते हैं, तो नूबिया ने अपने नए फोन के तौर पर Nubia Music 2 को लॉन्च किया है। नए फोन को कंपनी ने मलेशिया में लॉन्च किया है। फोन 2.1-चैनल ऑडियो सिस्टम से लैस है, जिसमें तीन फुल-रेंज स्पीकर लगे हैं। देखें कीमत और फीचर्स की डिटेल

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 Jan 2025 06:09 PM
share Share
Follow Us on

अगर आप म्यूजिक लवर हैं और चलते-फिरते गाने सुनना पसंद करते हैं, तो ऐसे ग्राहकों के लिए नुबिया एक यूनिक फोन लेकर आया है। ब्रांड ने अपने नए फोन के तौर पर Nubia Music 2 को लॉन्च किया है, जो 2024 में आए नूबिया म्यूजिक का सक्सेसर है। नए फोन को कंपनी ने मलेशिया में लॉन्च किया है। फोन 2.1-चैनल ऑडियो सिस्टम से लैस है, जिसमें तीन फुल-रेंज स्पीकर लगे हैं। कंपनी का दावा है कि यह 95dB तक की तेज आवाज देता है, जो कि सेगमेंट में अन्य कॉम्पीटिटर्स की तुलना में 600 प्रतिशत ज्यादा तेज है। फोन DTS:X अल्ट्रा और हेड-ट्रैक्ड स्पैटियल ऑडियो सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 50-मेगापिक्सेल का डुअल रियर कैमरा यूनिट, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 5000mAh की बैटरी है।

nubia music 2 smartphone

Nubia Music 2 की कीमत और उपलब्धता

गैजेट्स 360 की रिपोर्ट के अनुसार, इस फोन को मलेशिया में लॉन्च किया गया है, जहां इसकी कीमत 4GB+128GB वेरिएंट के लिए MYR 389 (लगभग 7,400 रुपये) रखी गई है। यह देश में Shopee और Lazada ई-स्टोर के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है। फोन मेलोडी वेव और पॉप आर्ट फिनिश में आता है।

nubia music 2 smartphone

Nubia Music 2 के बेसिक स्पेसिफिकेशन्स

नूबिया म्यूजिक 2 स्मार्टफोन में 6.7 इंच का एचडी प्लस (720x1600 पिक्सेल) डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। यह यूनिसॉक T7200 चिपसेट से लैस है, जिसे यूनिसॉक T606 चिपसेट का रीब्रांड कहा जा रहा है। इसमें 4GB रैम है, जिसे वर्चुअल रैम की मदद से 8GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है। ऑफिशियल लिस्टिंग का दावा है कि फोन एंड्रॉयड यू पर चलता है, जो Android 14 के लिए कथित इंटरनल कोडनेम है।

जैसे कि हमने बताया इस फोन को खासतौर से म्यूजिक के शौकीनों के लिए डिजाइन किया गया है। इस फोन में 2.1-चैनल ऑडियो सिस्टम लगा हुआ है, जिसमें DTS:X अल्ट्रा तकनीक के साथ तीन फुल-रेंज स्पीकर्स लगे हुए हैं, जो 95dB तक वॉल्यूम और स्पैटियल ऑडियो सपोर्ट प्रेदान करते हैं। रियर पैनल में ऊपर दाईं ओर एक स्पीकर स्लॉट है, जिसके साथ एलईडी स्ट्रिप्स हैं जो गाने की बीट के साथ सिंक हो जाती है।

nubia music 2 smartphone

फोन में 50 मेगापिक्सेल मेन कैमरा भी

फोटोग्राफी के लिए, फोन में एलईडी फ्लैश यूनिट के साथ डुअल रियर कैमरा सिस्टम है, जिसमें 50 मेगापिक्सेल मेन कैमरे के साथ एक AI सपोर्ट वाला सेकेंडरी कैमरा भी है। फ्रंट में, सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सेल का कैमरा है। फोन में ढेर सारे AI फोटो एडिटिंग टूल्स मिल जाते हैं। इसमें एक कोलैप्सिबल डायनामिक आइलैंड जैसा लाइव आइलैंड 2.0 फीचर भी मिलता है, जो अलर्ट और नोटिफिकेशन दिखाता है।

फोन में 10W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। फोन में मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। सेफ्टी के लिए, फोन में फेस अनलॉक के साथ-साथ साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिल जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें