Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Nu Republic Starboy 6 wireless headphones launched with 30 hours of battery backup

आए RGB लाइट्स वाले स्टाइलिश गेमिंग हेडफोन, फुल चार्ज में 30 घंटे तक सुनाएंगे म्यूजिक

लोकप्रिय टेक ब्रैंड Nu Republic ने भारतीय मार्केट में अपने नए Starboy 6 वायरलेस हेडफोन लॉन्च किए हैं। इन्हें खास स्टाइलिश डिजाइन, लंबे बैटरी बैकअप और RBG लाइट्स के साथ पेश किया गया है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 Feb 2025 11:18 AM
share Share
Follow Us on
आए RGB लाइट्स वाले स्टाइलिश गेमिंग हेडफोन, फुल चार्ज में 30 घंटे तक सुनाएंगे म्यूजिक

टेक एक्सेसरीज कंपनी Nu Republic की ओर से नए गेमिंग हेडफोन्स Starboy 6 लॉन्च किए गए हैं और इन्हें फुल चार्ज करने पर ग्राहकों को 30 घंटे तक का बैकअप मिलेगा। बेहद स्टाइलिश डिजाइन के साथ इनमें LED लाइट्स दी गई हैं और खास गेमिंग मोड सपोर्ट दिया गया है। केवल 240 ग्राम वजन वाले इन हेडफोन्स को मजबूत ABS मटीरियल के जरिए डिजाइन किया गया है और USB टाइप-C पोर्ट के साथ चार्जिंग का विकल्प मिलता है।

इतनी रखी गई है नए हेडफोन्स की कीमत

कंपनी ने नए Nu Republic Starboy 6 वायरलेस हेडफोन्स को 2,499 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया है और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। इस ऑडियो डिवाइस पर 6 महीने की वारंटी दी गई है और इनकी सेल शुरू हो गई है।

 

ये भी पढ़ें:₹1000 से कम में बेस्ट इयरबड्स की तलाश? इन ब्रैंडेड मॉडल्स पर सबसे तगड़ी छूट

ऐसे हैं नए गेमिंग हेडफोन्स के स्पेसिफिकेशंस

पावरफुल और क्रिस्टल क्लियर ऑडियो के लिए Nu Republic Starboy 6 हेडफोन्स में 40mm साइज के ऑडियो ड्राइवर दिए गए हैं। ABS मैटीरियल से बने दमदार हेडफोन्स का वजन करीब 240 ग्राम है और ये एर्गोनॉमिक डिजाइन के साथ आते हैं। फिजिकल म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल बटन्स के साथ म्यूजिक टैक मैनेज किए जा सकते हैं और कॉल आंसर या रिजेक्ट करने का विकल्प मिलता है।

प्रीमियम वीगन लेदर फिनिश के साथ आने वाले इन हेडफोन्स में LED लाइट्स इमर्सिव एक्सपीरियंस के लिए दी गई हैं। साथ ही डायनमिक साउंड ऑफर करने के लिए इन हेडफोन्स में X-Bass टेक्नोलॉजी यूजर की गई है। अगर इनसे कॉलिंग करना चाहें तो आपको इनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन का फायदा भी मिलेगा। बात अगर बैटरी लाइफ की हो तो इयरफोन्स 30 घंटे तक का बैकअप ऑफर करते हैं और डुअल पेयरिंग का फायदा भी मिलता है।

ये भी पढ़ें:एक इयरबड्स से कम आने लगी है आवाज? फेंकने से पहले आजमाएं ये कमाल ट्रिक

गेमिंग करने वालों को डेडिकेटेड गेमिंग मोड में 42ms लो-लेटेंसी का फायदा मिलेगा। यूजर्स चाहें तो बॉक्स में मिलने वाले Aux केबल के जरिए इन्हें वायर्ड हेडफोन्स की तरह भी यूज कर सकते हैं। चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट को इनका हिस्सा बनाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें