Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़npci has removed the upi user onboarding limit for whatsapp pay know details

WhatsApp के सभी भारतीय यूजर्स को मिलेगी यह जरूरी सर्विस, NPCI का बड़ा फैसला

NPCI ने WhatsApp Pay से 100 मिलियन के यूजर कैप को हटा दिया है। वॉट्सऐप अब अपने 500 मिलियन के इंडियन यूजरबेस को UPI सर्विस ऑफर कर सकता है। कैपिंग हटने के बाद वॉट्सऐप पे की सर्विस सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगी।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 31 Dec 2024 07:22 PM
share Share
Follow Us on

वॉट्सऐप (WhatsApp) यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। NPCI (National Payments Corporation of India) ने WhatsApp Pay से 100 मिलियन (10 करोड़) के यूजर कैप को हटा दिया है। कैप हटाए जाने के बाद वॉट्सऐप अपने 500 मिलियन (50 करोड़) के इंडियन यूजरबेस को UPI सर्विस ऑफर कर सकता है। 31 दिसंबर को NPCI ने कहा कि कैपिंग हटाए जाने के बाद वॉट्सऐप पे की यूपीआई सर्विस भारत में मौजूद सभी वॉट्सऐप यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगी। NPCI ने कंपनी को चरणबद्ध तरीके से वॉट्सऐप पे को यूपीआई यूजरबेस को बढ़ाने की इजाजत दी है।

साल 2020 में था 40 मिलियन यूजरबेस का कैप

साल 2020 में वॉट्सऐप पे पर 40 मिलियन (4 करोड़) यूजर्स का कैप था, जिसे साल 2022 में बढ़ा कर 100 मिलियन (10 करोड़) किया गया था। NPCI चरनबद्ध तरीके से वॉट्सऐप पे रोलआउट के जरिए इसके परफॉर्मेंस, स्केलेबिलिटी और सिक्योरिटी को चेक कर रहा था।

वॉट्सऐप पे पर लगी पाबंदियों को हटाने के अलावा NPCI ने किसी भी सिंगल यूपीआई ऐप के ट्रांजैक्शन शेयर को 30 पर्सेंट पर कैप करने के प्रस्तावित नियम पर भी 31 दिसंबर 2026 तक के लिए टाल दिया है। वॉट्सऐप को इसका बड़ा फायदा होगा क्योंकि कंपनी को भारत की फिनटेक इंडस्ट्री में अपनी पकड़ को मजबूत बनाने का और समय मिल जाएगा। 30 पर्सेंट ट्रांजैक्शन शेयर के प्रस्तावित नियम को दो साल तक टाले जाने का फायदा गूगल पे और फोन पे को भी होगा। नवंबर 2024 में फोन पे पर टोटल 7.4 बिलियन और गूगल पे पर टोटल 5.7 बिलियन यूपीआई ट्रांजैक्शन किए गए।

ये भी पढ़ें:₹4 हजार सस्ते में खरीदें 32MP के सेल्फी कैमरा वाला धांसू फोन, तगड़ा कैशबैक भी

न्यू ईयर के लिए वॉट्सऐप के नए फीचर

वॉट्सऐप ने पिछले दिनों यूजर्स के लिए खास न्यू ईयर फीचर्स को रोलआउट किया है। इन फूचर्स की मदद से यूजर वीडियो कॉल्स में न्यू ईयर थीम को यूज कर सकेंगे। वीडियो कॉलिंग को मजेदार बनाने के लिए यूजर्स को फेस्टिव बैकग्राउंड, फिल्टर्स और अलग-अलग इफेक्ट मिलेंगे। साथ ही कंपनी चैट्स के लिए नए ऐनिमेटेड रिएक्शन्स भी ऑफर कर रही है। न्यू ईयर सेलिब्रेशन को एक्साइटिंग बनाने के लिए कंपनी ने नए स्टिकर्स भी लॉन्च किए हैं। कंपनी नए साल के मौके पर यूड5स को खासतौर से तैयार किए गए न्यू ईयर ईव स्टिकर पैक ऑफर कर रही है, जिसमें अवतार स्टिकर्स भी शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें