Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़now pay directly from your smartwatch without smartphone or cards airtel payments bank smartwatch launched

अब स्मार्टवॉच से होगा पेमेंट, फोन या कार्ड की जरूरत ही नहीं; Airtel का गजब फीचर

वियरेबल ब्रैंड Noise की ओर से नई Airtel Payments Bank Smartwatch लॉन्च की गई है और इसकी मदद से यूजर्स को कलाई पर ही टैप-एंड-पे का विकल्प मिल रहा है। इसे Airtel Payments Bank और Mastercard के साथ पार्टनरशिप में लॉन्च किया गया है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दु्स्तानTue, 19 March 2024 08:57 PM
share Share
Follow Us on

पेमेंट करने के लिए आपको अब जेब से फोन निकालने या फिर पर्स निकालने की जरूरत नहीं पड़ेगी और केवल स्मार्टवॉच से बात बन जाएगी। भारतीय यूजर्स को पेमेंट का सबसे आसान विकल्प देने के लिए वियरेबल ब्रैंड Noise ने Airtel Payments Bank और Mastercard के साथ पार्टनरशिप की है। नई Airtel Payments Bank Smartwatch की मदद से यूजर्स कॉन्टैक्टलेस पेमेंट्स कर सकेंगे।

Airtel Payments Bank Smartwatch के साथ यूजर्स को कलाई पर ही टैप-एंड-पे का विकल्प मिल गया है। इस वॉच में मिलने वाला NFC चिप ग्लोबल पेमेंट कंपनी Mastercard के नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इस तरह आसानी से रीटेल पार्टनर्स, POS टर्मिनल्स और बाकी टच पॉइंट्स पर भुगतान करना आसान होगा। यूजर्स एक दिन में 1 रुपये से लेकर 25,000 रुपये तक का पेमेंट इस वॉच के जरिए कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें:₹2000 से सस्ते में टाइटेनियम वाली Smartwatch, बड़ा AMOLED डिस्प्ले भी

Airtel Payments Bank वॉच के फीचर्स

कॉन्टैक्टलेस पेमेंट विकल्प के अलावा इस स्मार्टवॉच के बाकी फीचर्स भी कमाल के हैं और इसमें 1.85 इंच का चौकोर डिस्प्ले दिया गया है। 550nits की पीक ब्राइटनेस वाले डिस्प्ले के अलावा इसमें 150 क्लाउड आधारित कस्टमाइजेबल वॉच फेसेज दिए गए हैं। इसके अलावा हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इसमें हार्ट-रेट मॉनीटर से लेकर SpO2 सेंसर और स्लीप, स्ट्रेस और मेन्सट्रुअल साइकल मॉनीटर मिल जाता है।

स्मार्टवॉच में 130 स्पोर्ट्स मोड्स का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा Airtel Payments Bank वॉच IP68 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस ऑफर करती है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग फंक्शनैलिटी का फायदा मिल जाता है और फुल चार्ज होने पर 10 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिलने का दावा ब्रैंड की ओर से किया गया है। इसमें पेमेंट के लिए यूजर को अपना सेविंग अकाउंट Airtel Thanks App में जाकर लिंक करना होगा।

ये भी पढ़ें:सबसे पतली कॉलिंग स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, सस्ते में खरीदने का मौका

इतनी रखी गई नई स्मार्टवॉच की कीमत

Airtel Payments Bank वॉच की कीमत भारतीय मार्केट में 2,999 रुपये रखी गई है। इस स्मार्टवॉच को ब्लैक, ग्रे और ब्लू कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है। इस वॉच को ग्राहक Airtel Thanks ऐप से खरीद सकते हैं और इसे Payments Bank सेक्शन में लिस्ट किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें