खुशखबरी: अब ब्रॉडबैंड ग्राहक भी देख सकेंगे लाइव TV चैनल्स, जियो ग्राहकों की मौज
Jio के Broadband ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस जियो ने अपने JioFiber और AirFiber ग्राहकों के लिए अपनी IPTV सर्विस की टेस्टिंग शुरू कर दी है।
Jio के Broadband ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस जियो ने अपने JioFiber और AirFiber ग्राहकों के लिए अपनी IPTV सर्विस की टेस्टिंग शुरू कर दी है। कुछ JioFiber यूजर्स अपने जियो सेट-टॉप-बॉक्स पर LiveTV ऐप के माध्यम से लाइव टीवी चैनल्स तक पहुंचने में सक्षम हैं। ओनलीटेक ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का दावा किया है और बताया कि कंपनी जल्द ही Jio AirFiber यूजर्स के लिए भी IPTV सर्विस को इनेबल करेगी। जियो हैथवे डिजिटल लिमिटेड के साथ मिलकर IPTV सर्विस प्रदान कर रहा है।
ब्रॉडबैंड ग्राहक ऐसे देखें पाएंगे लाइव टीवी
JioFiber और AirFiber यूजर्स लाइव टीवी चैनल देखने के लिए जियो सेट-टॉप-बॉक्स पर LiveTV ऐप खोल सकते हैं। इसके अलावा, लाइव टीवी चैनल देखने के लिए एक एक्टिव जियो इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है कि क्या जियो सेट-टॉप-बॉक्स पर लाइव टीवी चैनल्स देखने से JioFiber या AirFiber की FUP डेटा लिमिट की खपत होगी या नहीं। आमतौर पर, IPTV सर्विस को एक अलग एड-ऑन माना जाता है, और इसके डेटा यूसेज को एफयूपी में नहीं गिना जाता है।
STB के लेटेस्ट वर्जन और LiveTV ऐप की जरूरत
कुछ यूजर्स के अनुसार, लाइव टीवी चैनल देखने के लिए जियो सेट-टॉप-बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के लेटेस्ट वर्जन और LiveTV ऐप की जरूरत है। लाइवटीवी ऐप का यूजर इंटरफेस टाटा प्ले एचडी सेट-टॉप बॉक्स के समान ही है। यह यूजर्स को इलेक्ट्रॉनिक प्रोग्राम गाइड (ईपीजी) देखने और स्टाइल के आधार पर तेजी से चैनल ब्राउज करने की भी अनुमति देता है।
जियो STB IPTV चैनल्स
जियो की लाइव टीवी सर्विस वर्तमान में कई प्रकार के चैनल पेश करती है, जिसमें कॉमेडी सेंट्रल एचडी, डीडी न्यूज, स्टार मूवीज एचडी, कलर्स इनफिनिटी एचडी, कलर्स एचडी, सोनी स्पोर्ट्स 5 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्पोर्ट्स 18 1 एचडी और कलर्स सिनेप्लेक्स एचडी समेत अन्य चैनल्स शामिल हैं। हालांकि, यह ध्यान देने योग्य है कि कुछ चैनल वर्तमान में एरर या ब्लैक स्क्रीन दिखा रहे हैं, जो बतात है कि सर्विस अभी भी अपने टेस्टिंग फेज में है और इसमें और सुधार की जरूरत है।
कब से मिलेगी सर्विस
रिलायंस जियो वर्तमान में IPTV सर्विस की टेस्टिंग कर रहा है और उम्मीद है कि इसे जल्द ही जियो फाइबर और एयरफाइबर यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, लाइव टीवी चैनल, चैनल के नाम के साथ कीमतें भी दिखा रहे हैं। इससे यह सवाल उठता है कि क्या कंपनी लाइव टीवी सर्विस मुफ्त प्रदान करेगी या अन्य डीटीएच या केबल सर्विस प्रोवाइडर्स की तरह मंथली सब्सक्रिप्शन फीस लेगी। अब तक, जियो फाइबर के कुछ ग्राहक, जिन्होंने ओटीटी पोस्टपेड और प्रीपेड प्लान्स की सदस्यता ली है, लाइव टीवी चैनल्स तक पहुंचने में सक्षम हैं।
(स्टोरी क्रेडिट- onlytech)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।