Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Now get unlimited with Airtel cheapest data voucher plan starts from Rs 11 plan have 49 and 99 rupees plans too

नाच उठेंगे Airtel यूजर्स! केवल 11 रुपये में मिल रहा अनलिमिटेड इंटरनेट, डेटा की रोक-टोक खत्म

Airtel अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड इंटरनेट देने के लिए कई स्पेशल वाउचर देती है। ग्राहक बिना किसी चिंता के डेटा उपयोग कर सकें इसके लिए एयरटेल 11 रुपये में एक डेटा वाउचर डेटा है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 23 July 2024 08:11 AM
share Share

भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी Airtel अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड इंटरनेट देने के लिए कई स्पेशल वाउचर देती है। भारती एयरटेल के पास ग्राहकों के लिए कई असीमित 4जी डेटा वाउचर हैं। ग्राहक बिना किसी चिंता के डेटा उपयोग कर सकें इसके लिए एयरटेल 11 रुपये में भी एक डेटा वाउचर डेटा है। ये डेटा वाउचर कंपनी ने हाल ही में जोड़े हैं। आइए बिना समय बर्बाद किए एयरटेल के तीन डेटा प्लान से आपको रूबरू कराएं।

इन प्लान की कीमत 11 रुपये, 49 रुपये और 99 रुपये है। आइए इनके फायदों पर एक नजर डालें।

 

Airtel के अनलिमिटेड डेटा वाउचर

 

Airtel का 11 रुपये वाला प्लान

भारती एयरटेल का 11 रुपये वाला प्लान कंपनी का सबसे सस्ता डेटा वाउचर है। यह केवल 1 घंटे की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में केवल एक घंटे के लिए डेटा लाभ प्रदान करता है। इस प्लान में 10GB डेटा मिलता है। पहले प्लान की कीमत 9 रुपये से कम थी। अब इस प्लान की कीमत 11 रुपये कर दी गई है।

 

Airtel का 49 रुपये वाला प्लान

इस लिस्ट में अगला प्लान 49 रुपये का प्लान है। यह प्लान अनलिमिटेड डेटा के साथ आता है और इसकी वैधता 1 दिन की है। इस प्लान के साथ बंडल किया गया FUP डेटा 20GB है। एयरटेल ने इस प्लान में कोई बढ़ोतरी नहीं की है।

 

Airtel का 99 रुपये वाला प्लान

एयरटेल के इस प्लान की कीमत 79 रुपये हुआ करती थी, अब एयरटेल ने इस की कीमतें बढ़ा दी है। फिलहाल यह प्लान 2 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को दो दिनों के लिए अनलिमिटेड डेटा (20GB डेटा) मिलता है। तो प्रभावी रूप से, आपको इस प्लान के साथ 99 रुपये में 40GB हाई-स्पीड 4G डेटा मिल रहा है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें