पहले से तगड़ा हुआ इन दो नथिंग फोन्स का कैमरा, आ गया नया अपडेट, नए फीचर्स भी मिलेंगे
Nothing के स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने अपने दो नए फोन के लिए नया अपडेट जारी कर दिया है। हम बात कर रहे हैं फोन (3a) सीरीज की, जिसमें फोन (3a) और फोन (3a) प्रो मॉडल शामिल हैं। यह अपडेट अपने साथ कैमरा फिक्स, नए प्रोडक्टिविटी फीचर्स और सिस्टम इम्प्रूवमेंट्स लाता है।
Nothing के स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने अपने दो नए फोन के लिए नया अपडेट जारी कर दिया है। हम बात कर रहे हैं फोन (3a) सीरीज की, जिसमें फोन (3a) और फोन (3a) प्रो मॉडल शामिल हैं। कंपनी ने इस दोनों डिवाइस के लिए नथिंग ओएस 3.1 अपडेट जारी किया है। यह अपडेट अपने साथ कैमरा फिक्स, नए प्रोडक्टिविटी फीचर्स और सिस्टम इम्प्रूवमेंट्स लाता है। अगर आपके पास ये फोन हैं, तो तुरंत नया अपडेट इंस्टॉल करें। चलिए एक नजर डालते हैं, नए अपडेट में क्या-क्या खास मिलता है...

अपडेट में कैमरा ऐप में एसेंशियल-की सपोर्ट शामिल है। एक छोटा प्रेस फोटो में टेक्स्ट नोट जोड़ता है, जबकि एक लंबा प्रेस वॉयस मेमो रिकॉर्ड करता है। यह यूजर्स को एसेंशियल स्पेस में फोटो रिमाइंडर को उनकी मेन फोटो लाइब्रेरी से अलग करने की अनुमति देता है।

कैमरा
दोनों डिवाइस अब सेल्फी में लाल कलर की त्वचा की टोन को सही करते हैं, इनडोर शॉट्स के लिए व्हाइट बैलेंस में सुधार करते हैं, और बैकलिट सीन में बेहतर पोर्ट्रेट आउटपुट प्रदान करते हैं। जूम कंट्रोल भी अब यूज करने में आसान हो गए हैं, और नए अपडेट में कैमरे की स्पीड बढ़ा दी गई है। प्रो मॉडल में 2x जूम पर ज्यादा एक्यूरेट फोकस मिलता है।
सिस्टम
ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले ट्रांजिशन अब पहले से ज्यादा स्मूद हो गए हैं। नथिंग का बिल्ट-इन प्रोडक्टिविटी सेंटर, एसेंशियल स्पेस, अब कम देरी के साथ चलता है। अपडेट के साथ कुछ बग को भी ठीक किया गया है और ओवरऑल स्टेबेलिटी में सुधार किया गया है।
अपकमिंग फीचर्स
एसेंशियल स्पेस जल्द ही ऑटोमैटिक नोट ग्रुपिंग के लिए स्मार्ट कलेक्शन, फास्ट एक्सेस के लिए फोकस्ड सर्च और फ्लिप टू रिकॉर्ड का सपोर्ट करेगा, जिससे यूजर फोन को पलटकर वॉयस मेमो शुरू कर सकेंगे।
ऐसे करें इंस्टॉल
अपडेट धीरे-धीरे रोलआउट किया जा रहा है। यूजर्स सेटिंग्स -> सिस्टम -> सिस्टम अपडेट में जाकर चेक कर सकते हैं कि नया अपडेट मिल या नहीं। इसका फीडबैक सिस्टम के फीडबैक टूल या कम्युनिटी फोरम के माध्यम से भेजा जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।