Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़nothing phone 3a tipped to come soon details leak

ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाला सस्ता फोन लाएगा नथिंग, ईसिम सपोर्ट के साथ मिल सकता है यह प्रोसेसर

Nothing Phone 3a leaked: एक रिपोर्ट के अनुसार, नथिंग एक नेक्स्ट-जनरेशन बजट फोन पर काम कर रहा है। यह अपकमिंग किफायती मॉडल Phone 3a हो सकता है। एक लेटेस्ट लीक से फोन के कई स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं। आप भी देखिए अपकमिंग फोन क्या होगा खास

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Dec 2024 03:01 PM
share Share
Follow Us on

Nothing Phone 3a leaked: अपने ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाले फोन्स के लिए पॉपुलर नथिंग अब एक नया फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। एक रिपोर्ट के अनुसार, नथिंग एक नेक्स्ट-जनरेशन बजट फोन पर काम कर रहा है। यह अपकमिंग किफायती मॉडल Phone 3a हो सकता है। एक लेटेस्ट लीक से फोन के कई स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं। कहा जा रहा है कि अपकमिंग फोन में कैमरा सेंसर और चिपसेट दोनों के मामले में अपग्रेड देखने को मिलेगा। इसमें ईसिम का सपोर्ट मिलने की भी जानकारी दी गई है। चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर...

टेलीफोटो लेंस और ईसिम सपोर्ट के साथ आएगा फोन 3a

नथिंग अपने यूनिक लुक वाले फोन्स के लिए जाना जाता है, जो बैक पैनल पर एलईडी स्ट्रिप्स और ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ आते हैं। कंपनी अपने पहले फोन से लेकर अब तक इसी डिजाइन लैंग्वेज को यूज करती आ रही है। नथिंग ओएस 3.0 कस्टम स्किन स्टेबल अपडेट अभी नथिंग फोन (2) और फोन (2a) के लिए शुरू हुआ है। एंड्रॉयड अथॉरिटी ने नथिंग ओएस 3 में तीन अपकमिंग स्मार्टफोन्स के बारे में कुछ दिलचस्प जानकारी हासिल की है, जिनके नाम हैं 'फोन (3a)', 'फोन (3a) प्लस', और 'CMF Phone (2)'।

ये भी पढ़ें:26 दिसंबर को आ रहा वनप्लस का शक्तिशाली फोन, AnTuTu टेस्ट में गाड़े झंडे, डिटेल

फोन में मिलेगा इतना पावरफुल प्रोसेसर

नथिंग के एंड्रॉयड 15 ओएस अपडेट में इन डिवाइस के लिए कोडनेम दिए गए हैं, जिसमें क्रमशः एस्टेरॉयड, एस्टेरॉयड_प्लस और गैलागा शामिल हैं। इसके अलावा चिपसेट के बारे में भी जानकारी सामने आई है, जो इन स्मार्टफोन्स को पावर देंगे। नथिंग फोन 3a और नथिंग फोन 3a प्लस के स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिपसेट से लैस होने की उम्मीद है। दूसरी ओर, सीएमएफ फोन 2 कथित तौर पर मीडियाटेक से एक प्रोसेसर पैक करेगा, संभवतः डाइमेंसिटी लाइनअप से।

टेलीफोटो लेंस के साथ आएगा फोन

आमतौर पर, नथिंग ब्रांड के स्मार्टफोन में मेन कैमरा और अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ डुअल कैमरा सेटअप होता है। लेकिन ऐसे हिंट मिले हैं कि फोन 3a टेलीफोटो कैमरा के साथ लॉन्च हो सकता है। इस बीच, फोन 3a प्लस में पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर मिल सकता है। तो इस अपग्रेड के साथ नथिंग फोन फोटोग्राफी में और भी बेहतर हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें:सस्ता हुआ Sony कैमरा वाला वनप्लस 5G स्मार्टफोन, खरीदने पर महंगे इयरबड्स FREE

फोन 3a और 3a प्लस में ईसिम सपोर्ट भी

इतना ही नहीं, जल्द ही यूजर्स को फोन 3a और फोन 3a प्लस मॉडल से शुरू होने वाले नथिंग स्मार्टफोन पर पहली बार eSIM सपोर्ट मिल सकता है। सीएमएफ फोन 2 को पिछली जनरेशन की तुलना में अपग्रेड मिलने की संभावना है, लेकिन इसकी किफायती कीमत जारी रहने की उम्मीद है। फिलहाल हमारे पास यही जानकारी है, इसलिए अधिक अपडेट के लिए बने रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें