Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Nothing Phone 3a series price and specifications accidentally revealed by company ahead of India launch

Nothing Phone 3a की कीमत से उठा पर्दा, गलती से लीक हुए सभी फीचर्स भी

अब लॉन्च से पहले, दोनों स्मार्टफोन की यूरोपीय कीमतें ऑनलाइन लीक हो गई हैं, जिससे एक अच्छा अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसकी भारतीय कीमत कितने रुपये तक जा सकती है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 07:41 AM
share Share
Follow Us on
Nothing Phone 3a की कीमत से उठा पर्दा, गलती से लीक हुए सभी फीचर्स भी

नथिंग फोन 3ए सीरीज 4 मार्च को लॉन्च होने वाली है। उम्मीद है कि नथिंग इस इवेंट में दो फोन लॉन्च करेगा - फोन 3ए और फोन 3ए प्रो। अब लॉन्च से पहले, दोनों स्मार्टफोन की यूरोपीय कीमतें ऑनलाइन लीक हो गई हैं, जिससे एक अच्छा अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसकी भारतीय कीमत कितने रुपये तक जा सकती है। बता दें कि नथिंग फोन 2ए सीरीज, जिसमें फोन 2ए और फोन 2ए प्लस शामिल हैं को शुरुआती कीमत के रूप में क्रमशः 23,999 रुपये और 27,999 रुपये पर लॉन्च किया गया था।

Nothing Phone 3a की कीमत (लीक)

डीलैब्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, Nothing Phone 3a के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन की कीमत EUR 349 ​​(लगभग 31,600 रुपये) होगी। जबकि 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन EUR 399 (लगभग 36,100 रुपये) में उपलब्ध होगा। नथिंग फोन 3ए प्रो के लिए अफवाह है कि यह 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में आएगा, जिसकी कीमत EUR 479 (43,400 रुपये) होगी। फोन 3a के दो कलर काले और सफ़ेद में लॉन्च होने की उम्मीद है, जबकि फ़ोन 3a Pro संभवतः काले और ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

ये भी पढ़ें:आ गया Nothing Phone 3a Pro से जुड़ा बड़ा अपडेट, 12GB रैम, पावरफुल प्रोसेसर से लैस
Nothing Phone 3a कलर वैरिएंट

यदि ये कीमतें सटीक साबित होती हैं तो नथिंग फोन 3ए सीरीज फोन 2ए सीरीज के हिसाब से एक महत्वपूर्ण बढ़ोतरी के साथ आएगी। इसके साथ ही नथिंग फ़ोन (3ए) सीरीज के फीचर्स की पुष्टि भी गलती से हो गई है।

Nothing Phone 3a सीरीज के गलती से लीक हुए फीचर्स

हाल ही में इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि फ़ोन (3ए) सीरीज़ में स्नैपड्रैगन चिपसेट होगा या नहीं। नथिंग के मेंबर इवेंट की फोटो इन्स्टाग्राम पर लीक हो गई है, जिससे एक फोन के खास फीचर्स का पता चलता है। उम्मीद की जा रही है कि यह Phone 3a के फीचर्स। इस फोन से

फोन के चिपसेट, कैमरा, बैटरी, डिस्प्ले और सॉफ्टवेयर अपडेट पॉलिसी का पता चलता है।

Nothing Phone 3a सीरीज फीचर्स

इस फोटो से कन्फर्म होता है कि नथिंग फोन 3ए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 चिपसेट द्वारा संचालित होगा। फोन में 50MP + 13MP + 10MP ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। इसके साथ फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,500nits पीक ब्राइटनेस के साथ FHD+ AMOLED डिस्प्ले होगा। इस फोटो के अनुसार, हैंडसेट में 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी होगी। कंपनी 3 साल के ओएस अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी पैच का वादा कर रही है। हालांकि फोटो में फोन की सटीक पहचान सामने नहीं आई है लेकिन यह फीचर्स अब तक लीक हुए नथिंग फोन 3a के फीचर्स जैसे ही लग रहे हैं।

ये भी पढ़ें:32MP सेल्फी, 50MP के बैक कैमरा के साथ आ रहे Nothing Phone 3a और Phone 3a Pro

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें