Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़nothing phone 3a series confirmed to launch with snapdragon chipset

72 फीसदी तक तेज प्रोसेसर के साथ आएंगे नए नथिंग फोन, खुद कंपनी ने किया खुलासा

Nothing Phone 3a series स्मार्टफोन 4 मार्च को लॉन्च होने वाली है। लॉन्च से पहले, कंपनी ने अपकमिंग फोन्स में मिलने वाले प्रोसेसर का खुलासा कर दिया है। कंपनी के सीईओ कार्ल पेई ने बताया कि अपकमिंग फोन स्नैपड्रैगन चिपसेट से लैस होंगे।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 Feb 2025 09:01 PM
share Share
Follow Us on
72 फीसदी तक तेज प्रोसेसर के साथ आएंगे नए नथिंग फोन, खुद कंपनी ने किया खुलासा

Nothing Phone 3a series स्मार्टफोन 4 मार्च को लॉन्च होने वाली है। लॉन्च से पहले, कंपनी ने अपकमिंग फोन्स में मिलने वाले प्रोसेसर का खुलासा कर दिया है। हालांकि, कंपनी ने चिपसेट का सटीक नाम तो नहीं बताया लेकिन कंपनी के सीईओ कार्ल पेई ने इतना जरूर कंफर्म कर दिया है कि आने वाले फोन स्नैपड्रैगन चिपसेट से लैस होंगे। बता दें कि पिछले मॉडल यानी नथिंग फोन 2a सीरीज फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी प्रोसेसर से लैस थे। ब्रांड ने यह भी बताया कि आने वाली सीरीज में महत्वपूर्ण सीपीयू और न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (एनपीयू) अपग्रेड मिलेंगे। बाद वाला ऑन-डिवाइस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्रोसेसिंग को बेहतर बनाएगा। चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर...

स्नैपड्रैगन चिप के साथ आएगी फोन 3a सीरीज

एक कम्युनिटी पोस्ट में, पेई ने अपकमिंग नथिंग फोन 3a सीरीज के लिए मीडियाटेक से दूर जाने के निर्णय की घोषणा की। उन्होंने कहा, "मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम फोन (3a) के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन सीरीज पर वापस जा रहे हैं।" हालांकि सीईओ ने इन फोन्स के लिए इस्तेमाल किए जा सकने वाले मोबाइल प्लेटफॉर्म के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन उन्होंने दावा किया कि सीपीयू 25 प्रतिशत तेज होगा और एनपीयू फोन 2a प्लस की तुलना में 72 प्रतिशत तेज होगा।

ये भी पढ़ें:पूरे 84 दिन चलेंगे ये आठ प्लान, सबसे सस्ता 469 रुपये का, देखें लिस्ट
nothing phone 3a

नथिंग फोन 3a की खासियत (लीक के अनुसार)

एक पुरानी रिपोर्ट में दावा किया गया था कि नथिंग फोन 3a स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिपसेट से लैस हो सकता है। इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.8 इंच का फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले भी होने की बात कही गई है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड नथिंग OS 3.1 के साथ भी आ सकता है। इसमें ग्लिफ इंटरफेस को भी बरकरार रखने की संभावना है।

ये भी पढ़ें:तेजतर्रार प्रोसेसर के साथ आएगा वीवो T4x, AnTuTu में गाड़े झंडे, 6500mAh बैटरी भी

इसके अलावा, नथिंग फोन 3a में फोन के राइट साइड एक एडिशनल बटन होने की भी अफवाह है, जो कैमरे के लिए हो सकता है। अन्य थ्योरीज का अनुमान है कि बटन एक एक्शन बटन हो सकता है, जिसका इस्तेमाल ऑन-डिवाइस AI के लिए किया जाता है या इसमें मल्टी-टॉगल फंक्शन भी हो सकता है।

कंपनी ने यह भी कहा है कि नथिंग फोन 3a सीरीज को चेन्नई स्थित उसके मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में असेंबल किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि इस प्लांट में 500 से अधिक कर्मचारी हैं, जिनमें से 95 प्रतिशत महिलाएं हैं। यह स्पष्ट नहीं है कि असेंबल की गई यूनिट्स को विशेष रूप से भारत में बेचा जाएगा या अन्य बाजारों में भी निर्यात किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें