Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Nothing Phone 3a and Phone 3a Pro India launch 4th march check price design features flipkart sale confirmed

50MP के दो बैक कैमरा, 32MP सेल्फी कैमरा के साथ आ रही Nothing Phone 3a सीरीज, कीमत-फीचर्स Leak

अपकमिंग Nothing Phone 3a सीरीज की लॉन्च डेट की घोषणा हो गई है। यहां जानिए Nothing Phone 3a और Phone 3a Pro की कीमत, फीचर्स, स्पेक्स डिज़ाइन से जुड़ी हर एक डिटेल:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 31 Jan 2025 01:52 PM
share Share
Follow Us on
50MP के दो बैक कैमरा, 32MP सेल्फी कैमरा के साथ आ रही Nothing Phone 3a सीरीज, कीमत-फीचर्स Leak

नथिंग ने हाल ही में अपकमिंग Nothing Phone 3a सीरीज की लॉन्च डेट की घोषणा की है। यह सीरीज 4 मार्च को मार्केट में आएगी, और इसके दो स्मार्टफोन: नथिंग फोन 3ए और नथिंग फोन 3ए प्लस के साथ आने की उम्मीद है। नथिंग ने नथिंग फोन 3ए सीरीज की घोषणा की है। टीज़र इमेज को देखकर ऐसा लग रहा है कि फोन में ट्रिपल कैमरा सिस्टम होगा। यहां जानिए Nothing Phone 3a और Phone 3a Pro की कीमत, फीचर्स, डिज़ाइन से जुड़ी हर एक डिटेल:

Nothing Phone 3a सीरीज लॉन्च टाइमलाइन

काफी इंतजार के बाद अब आखिरकार कंपनी ने खुलासा कर दिया है कि वह 4 मार्च को नथिंग फोन 3ए और फोन 3ए प्रो लॉन्च करेगी। इतना ही नहीं, फ्लिपकार्ट ने फोन की उपलब्धता की भी पुष्टि कर दी है। फोन दोपहर 3.30 बजे पेश होगा।

ये भी पढ़ें:64000mAh बैटरी, 50MP OIS कैमरा, फास्टेस्ट प्रोसेसर iQOO Neo 10R की कीमत आई सामने

Nothing Phone 3a और 3a Pro की कीमत (लीक)

कीमत डिटेल्स के बारे में जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन अनुमान है कि फोन मिड-रेंज में होंगे। भारत में, नथिंग फोन 2ए की कीमत 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत थी, जबकि बेस मॉडल के लिए फोन 2ए प्लस की कीमत 27,999 रुपये है। हालांकि अफवाह है कि इस बार कोई प्लस वेरिएंट नहीं होगा, प्रो मॉडल की कीमत इसके समान होने की उम्मीद है।

पिछले लीक के अनुसार, नथिंग फोन 3a का 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज में आएगा, जबकि फोन 3a प्रो को केवल 12GB रैम + 256GB मेमोरी वैरिएंट मिलने की संभावना है।

Nothing Phone 3a सीरीज के फीचर्स (लीक)

Nothing Phone 3a स्पेक्स: नथिंग फोन 3ए में एक प्रमुख अपग्रेड होने की अफवाह है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.8 इंच का OLED डिस्प्ले है, जो इसे किसी भी नथिंग फोन पर अब तक की सबसे बड़ी स्क्रीन बनाता है। उम्मीद है कि यह स्नैपड्रैगन 7एस जेन 3 चिपसेट है।

फोन 3a में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50-मेगापिक्सल का टेलीफ़ोटो कैमरा है इसमें टेलीफ़ोटो लेंस शामिल है। यह अल्ट्रा-वाइड सेंसर 8-मेगापिक्सल के साथ आ सकता है। फोन में सामने की तरफ 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

ये भी पढ़ें:₹10,999 में खरीदें 12GB रैम वाला Oppo का लोहा फोन, गिरने या डुबने पर भी चलेगा

Nothing Phone 3a Pro फीचर्स: एंड्रॉयड हेडलाइन रिपोर्ट के मुताबिक नथिंग फ़ोन 3a प्रो के केवल 12GB + 256GB मेमोरी वैरिएंट मिलने की संभावना है।

Nothing Phone 3a का डिज़ाइन

नथिंग फोन 3ए की एक कथित फोटो भी ऑनलाइन सामने आई है, जिसमें ट्रिपल-कैमरा सेटअप दिखाया गया है, जिसके ऊपर एक फ्लैश है। चूंकि फोटो में दिख रहा फोन केस के अंदर है, इसलिए ग्लिफ़ डिज़ाइन छिपा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें