Nothing Phone 3 में मिल सकता है आईफोन जैसा एक्शन बटन, सामने आई लॉन्च और कीमत की डिटेल
नथिंग फैन्स Nothing Phone 3 फोन के आने का बेसब्री से इंतजार रहे हैं। पहले इसके 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद थी, लेकिन अब कहा जा रहा है कि भारत में इसके 2025 की पहली छमाही में लॉन्च होने की संभावना है और इसकी कीमत 50,000 रुपये से कम होने की संभावना है। देखें क्या होगा खास
अपने ट्रांसपेरेंट स्मार्टफोन्स के लिए पॉपुलर नथिंग अपने नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। हम बात कर रहे हैं Nothing Phone 3 की। नथिंग फैन्स इसका फोन का बेसब्री से इंतजार रहे हैं। पहले इसके 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद थी, लेकिन फोन में देरी हुई क्योंकि कंपनी ने बेहतर यूजर एक्सपीरियंस के लिए इसे एडवांस्ड AI फीचर्स से लैस करने का फैसला लिया है। फोन के बारे में कई लीक्स सामने आ चुके हैं, जिससे फैन्स को हिंट मिलता है कि फोन में क्या खास हो सकता है। फोन के दमदार हार्डवेयर, एडवांस्ड सॉफ्टवेयर और इसके सिग्नेचर डिजाइन से लैस होने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि अपकमिंग फोन में ढेर सारे AI फीचर्स के साथ आईफोन जैसा एक्शन बटन भी होगाी। चलिए एक नजर डालते हैं अब तक सामने आई डिटेल्स पर...
Nothing Phone 3 का डिजाइन और डिस्प्ले
कहा जा रहा है कि नथिंग फोन 3 में सिग्नेचर ट्रांसपेरेंट बैक के साथ एलईडी लाइट स्ट्रिप्स होंगी, जो नथिंग की पहचान बन गई हैं। इसमें 6.67 इंच का एलटीपीओ एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और एचडीआर10+ सपोर्ट देगा। डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिल सकता है।
Nothing Phone 3 के स्पेसिफिकेशन (संभावित)
नथिंग फोन 3 में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट या संभवतः हाल ही में लॉन्च किए गए स्नैपड्रैगन 8 एलीट के साथ आने का अनुमान है। कहा जा रहा है कि फोन में 12GB तक LPDDR5 रैम होगी। इसमें 512GB कैपेसिटी वाला UFS 4.0 स्टोरेज होगा। फोन नथिंगओएस 3.0 पर काम करेगा, जिससे यूजर्स को फालतू ब्लोटवेयर के बिना एक क्लियर और यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस मिलेगा। इसमें 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है। बता दें कि फोन 2 में डुअल रियर कैमरा है लेकिन फोन 3 में नए टेलीफोटो लेंस के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। फोन 3 में नए आईफोन से इंस्पार्यड एक कस्टमाइजेबल एक्शन बटन होंगे, जो सबसे रोमांचक फीचर है।
लॉन्च टाइमलाइ और कीमत
नथिंग फोन 3 के भारत में 2025 की पहली छमाही में लॉन्च होने की संभावना है और इसकी कीमत 50,000 रुपये से कम होने की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।