Nothing Phone 3 का डिजाइन होगा एकदम यूनीक, सामने आई ये खास जानकारी Nothing Phone 3 may launch with unique design and AI features in july suggest leaks, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Nothing Phone 3 may launch with unique design and AI features in july suggest leaks

Nothing Phone 3 का डिजाइन होगा एकदम यूनीक, सामने आई ये खास जानकारी

अमेरिकी स्मार्टफोन कंपनी Nothing ग्लोबल मार्केट में अपना पावरफुल डिवाइस Nothing Phone 3 जल्द पेश करेगी। संकेत मिले हैं कि इस डिवाइस को खास AI फीचर्स के साथ जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 March 2025 06:32 PM
share Share
Follow Us on
Nothing Phone 3 का डिजाइन होगा एकदम यूनीक, सामने आई ये खास जानकारी

अमेरिकी टेक कंपनी नथिंग ने अपने स्मार्टफोन्स के खास डिजाइन के चलते मार्केट में अलग पहचान बनाई है। कंपनी बीते दिनों Nothing Phone 3a लेकर आई है और अब नेक्स्ट-जेनरेशन फ्लैगशिप डिवाइस Nothing Phone 3 पेश किया जाएगा। पिछले डिवाइस के लॉन्च के वक्त ही कंपनी CEO कार्ल पेई ने बताया था कि Phone 3 को इस साल पेश किया जाएगा। उन्हें उम्मीद है कि साल 2025 कंपनी के लिए सबसे बड़ा होगा।

कंपनी Nothing Phone 2 के सक्सेसर के तौर पर इस साल की दूसरी छमाही में Nothing Phone 3 पेश कर सकती है। संकेत मिले हैं कि नए डिवाइस को जुलाई महीने में ग्लोबल मार्केट का हिस्सा बनाया जाएगा और इस बार कुछ खास AI फीचर्स भी मिलने वाले हैं। डिवाइस को कैमरा अपग्रेड मिलेंगे और Glyph लाइट इंटरफेस भी यूनीक होगा। इस डिवाइस के कुछ कॉन्सेप्ट रेंडर्स सामने आए हैं और सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें:Nothing Phone (3a) vs Phone (2a): कम बजट में यूनीक फोन, कौन सा बेहतर?

कब लॉन्च हो सकता है Nothing Phone 3?

टिप्सटर अभिषेक यादव ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) पर दावा किया है कि Nothing Phone 3 को जुलाई, 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। इस तरह कंपनी अपने पिछले पैटर्न को फॉलो कर सकती है। याद दिला दें, Nothing Phone 1 को जुलाई, 2022 और Nothing Phone 2 को जुलाई, 2023 में लॉन्च किया गया था।

Nothing Phone 3 के संभावित स्पेसिफिकेशंस

नथिंग के नए फोन में 6.77 इंच का 1.5K AMOLED LTPO डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकता है। इस डिवाइस में 3000nits तक की पीक ब्राइटनेस दी जाएगी और इसके बैक पैनल पर 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। सेटअप में मेन सेंसर के अलावा अल्ट्रा-वाइड लेंस और 3x पेरीस्कोप टेलीफोटो सेंसर शामिल हो सकता है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फोन में 50MP या 32MP फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

ये भी पढ़ें:कीमत हुई 20 हजार से कम, चमकती LED लाइट्स वाले Nothing फोन पर सबसे बड़ी छूट

Phone 3 में ब्रैंड 5300mAh या फिर 5000mAh बैटरी दे सकता है, जो 50W वायर्ड और 20W वायरलेस चार्जिंग ऑफर करेगी। साथ ही इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिल सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।