Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़nothing phone 2a plus to come with 50mp selfie camera 50w fast charging and more

Nothing Phone 2a Plus में सेल्फी के लिए मिलेगा 50MP कैमरा, चार्जिंग स्पीड 50W की

Nothing Phone 2a Plus फोन स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले तीन खास हार्डवेयर बदलावों के साथ आएगा। Nothing Phone 2a Plus 50-मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे से लैस होगा

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 27 July 2024 02:22 PM
share Share

अपने ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाले फोन्स के लिए पॉपुलर नथिंग अ भारत में Nothing Phone 2a Plus स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। भारत और वैश्विक बाजारों में लॉन्च से पहले कंपनी के सीईओ कार्ल पेई ने स्मार्टफोन से जुड़ी कुछ डिटेल्स का खुलासा कर दिया है। एक नए लीक में Nothing Phone 2a Plus के कुछ खास स्पेसिफिकेशन और मेमोरी वेरिएंट का खुलासा हुआ है, जिससे पता चलता है कि यह इस साल की शुरुआत में लॉन्च किए गए स्टैंडर्ड फोन 2a मॉडल की तुलना में अपने साथ क्या-क्या अपग्रेड लाएगा।

Nothing Phone 2a Plus के स्पेसिफिकेशन (लीक)

नथिंग फोन 2a प्लस के स्पेसिफिकेशन से जुड़ा लेटेस्ट लीक स्मार्टप्रिक्स के जरिए सामने आया है और ऐसा लगता है कि अपकमिंग फोन स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले तीन खास हार्डवेयर बदलावों के साथ आएगा। Nothing Phone 2a Plus 50-मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे से लैस होगा, जबकि नथिंग फोन 2a में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। जबकि 50-मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें:12 इंच डिस्प्ले वाला 5G टैबलेट अब भारत में मचाएगा धूम, इसमें Dolby Atmos साउंड

मिलेगा पहले से तेज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

पब्लिकेशन ने यह भी दावा करता है कि नथिंग फोन 2a प्लस उसी 5000mAh की बैटरी के साथ आएगा, लेकिन थोड़ी तेज चार्जिंग स्पीड के साथ। दरअसल, नथिंग फोन 2a को 45W चार्जर का उपयोग करके चार्ज किया जा सकता है, लेकिन प्लस मॉडल 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।

इसके अलावा, नथिंग फोन 2a प्लस में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 6.7-इंच का AMOLED डिस्प्ले और फोन 2a की तरह अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ NFC कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स के सपोर्ट के साथ आने की उम्मीद है।

कंपनी कर चुकी है प्रोसेसर का खुलासा

नथिंग पहले ही कंफर्म कर चुका है कि अपकमिंग नथिंग फोन 2a प्लस फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7350 प्रोसेसर के साथ आएगा। इस प्रोसेसर के साथ आने वाला यह पहला फोन होगा। प्रोसेसर को 12GB तक रैम के साथ जोड़ा जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, फोन रैम और स्टोरेज के हिसाब से दो कॉन्फिगरेशन - 8GB+256GB और 12GB+256GB में और ब्लैक और ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। बता दें कि पिछले मॉडल यानी नथिंग फोन 2a मॉडल मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रो प्रोसेसर के साथ आता है।

ये भी पढ़ें:पूरे 84 दिन तक No रिचार्ज, रोज मिलेगा 1.5GB डेटा, यह प्लान ₹500 से भी सस्ता

4K वीडियो रिकॉर्ड करेगा फोन

कंपनी ने बताया कि नथिंग फोन 2a प्लस के कैमरा सिस्टम में फ्रंट और रियर दोनों कैमरों पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, एचडीआर इमेज और एचडीआर10+ प्लेबैक का सपोर्ट मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए, स्मार्टफोन में बेहतर स्पीड, रिलायबिलिटी और एफिशियंसी के लिए डुअल 5G, ब्लूटूथ 5.3 और वाई-फाई 6 दिया जाएगा।

पिछले मॉडल से 30% तेज गेमिंग परफॉर्मेंस

कंपनी ने यह भी कंफर्म कर दिया है कि नथिंग फोन 2a प्लस में 1.3 गीगाहर्ट्ज की क्लॉक स्पीड वाला ARM माली-G610 MC4 जीपीयू होगा। कंपनी के अनुसार, यह नथिंग फोन 2a की तुलना में गेमिंग परफॉरमेंस को 30 प्रतिशत तक बढ़ा देगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें