Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़nothing phone 2a plus featuring 50mp selfie camera launched in india

50MP के रियर और 50MP के फ्रंट कैमरे वाला Nothing का नया फोन, मिलेगी 50W की फास्ट चार्जिंग

Nothing Phone 2a Plus भारत में लॉन्च हो गया है। फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 50 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे लगे हैं। इसका सेल्फी कैमरा भी 50 मेगापिक्सल का है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 31 July 2024 03:33 PM
share Share

नथिंग ने इंडियन मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन Nothing Phone 2a Plus को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन दो वेरिएंट- 8जीबी+256जीबी और 12जीबी+256जीबी में आता है। फोन के 8जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है। वहीं, इसके टॉप-एंड वेरिएंट के लिए आपको 29,999 रुपये खर्च करने होंगे। इसकी सेल 7 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। फोन पर 2 हजार रुपये का का डिस्काउंट भी मिलेगा। फोन ब्लैक और ग्रे कलर ऑप्शन में आता है। इसमें आपको 120Hz के रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ कई धांसू फीचर देखने को मिलेंगे। आइए जानते हैं डीटेल।

नथिंग फोन 2a प्लस के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 1080x2412 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1300 निट्स का है और डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में कंपनी गोरिल्ला ग्लास 5 भी दे रही है। फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में Mali-G610 MC4 GPU के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7350 चिपसेट दिया गया है।

Glyph रियर इंटरफेस वाले इस फोन में फोटोग्राफी के लिए ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 50 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का सैमसंग JN1 सेंसर दे रही है। फोन का मेन कैमका OIS और EIS सपोर्ट के साथ आता है। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है, जो 50 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़ें:शानदार सेल्फी के लिए खरीदें 32 MP के फ्रंट कैमरे वाले फोन, कीमत मात्र ₹8999

कंपनी का दावा है कि इस फोन की बैटरी 56 मिनट में 0 से 100 पर्सेंट तक चार्ज हो जाती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दे रही है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Nothing OS 2.6 पर काम करता है। कंपनी इसे तीन साल तक ऐंड्रॉयड और चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट देगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें