Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़nothing phone 2a plus design revealed ahead of 31st july launch

सामने आया Nothing के नए फोन का शानदार लुक, तुरंत बना लेंगे खरीदने का प्लान, कल होगा लॉन्च

नथिंग फोन (2a) प्लस का डिजाइन सामने आया है। फोन के रियर में नथिंग फोन (2a) जैसा डिजाइन ऑफर किया जाएगा। बैरक पैनल पर आपको glyph इंटरफेस भी देखने को मिलेगा। फोन में कंपनी धांसू कैमरा और प्रोसेसर ऑफर करने वाली है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 30 July 2024 10:22 AM
share Share

नथिंग फोन (2a) प्लस 31 जुलाई को भारत में लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले कंपनी ने इस फोन के प्रोसेसर के साथ कुछ डीटेल्स को कन्फर्म कर दिया था, लेकिन इसके डिजाइन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी। अब स्मार्टप्रिक्स ने इस अपकमिंग फोन का एक लीक फोटो शेयर किया है, जिसमें इसके फोन के रियर लुक को अच्छे से देखा जा सकता है। शेयर किए गए इमेज को देख कर कहा जा सकता है कि फोन का डिजाइन काफी हद तक नथिंग फोन (2a) जैसा है।

अपकमिंग नथिंग फोन (2a) प्लस सिल्वर और ग्रे ड्यूल टोन फिनिश के साथ आएगा। इसके रियर में कंपनी हॉरिजॉन्टल डिजाइन में ड्यूल-कैमरा सिस्टम देने वाली है। इसके अलावा फोन के बैक पैनल पर glyph LED लाइट्स दी गई हैं, जो कैमरा यूनिट को कवर करती हैं। रिपोर्ट की मानें तो फोन के रिटेल बॉक्स का डिजाइन भी फोन (2a) के जैसा है। इन दोनों रिटेल बॉक्स में केवल नाम में लगे प्लस का फर्क है।

Nothing Phone (2a) plus

इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन
लीक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले दे सकती है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाला हो सकता है। फोन में ऑफर किए जा रहे इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1300 निट्स तक का हो सकता है। कंपनी इस फोन में डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 भी देने वाली है। फोन दो वेरिएंट 8जीबी+256जीबी और 12जीबी+256जीबी में आ सकता है।

ये भी पढ़ें:एक बार फिर सस्ते हुए सैमसंग के ये 5G फोन, कंपनी की वेबसाइट पर सबसे धांसू डील

प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7350 देने वाली है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल के दो कैमरे मिल सकते हैं। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी और यह 50 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

(Photo: Nextpit)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें