Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Nothing Phone 2a Community Edition will come on 30 October have glow in dark back panel feature

अंधेरे में चमकने वाले बैक पैनल के साथ आ रहा Nothing का नया फोन, 30 अक्टूबर को देगा दस्तक

खबर है कि नथिंग 30 अक्टूबर को एक नया फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह फोन Nothing Phone 2a का नया कम्युनिटी एडिशन है। जो चीज़ नए कम्युनिटी एडिशन को फोन 2a से अलग करती है, वह है अंधेरे में चमकने वाला बैक पैनल।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 Oct 2024 07:15 AM
share Share

कार्ल पेई का ब्रांड Nothing ने स्मार्टफोन मार्केट में अपनी अलग पहचान बना ली है। अब खबर है कि नथिंग 30 अक्टूबर को एक नया फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह फोन Nothing Phone 2a कम्युनिटी एडिशन है। Nothing Phone 2a Community Edition के लिए ब्रांड ने डिज़ाइन, वॉलपेपर और पैकेजिंग के लिए आइडिया कम्युनिटी से लिए हैं।

अब नथिंग ने घोषणा की है कि वह 30 अक्टूबर को 11:00 जीएमटी (4:30 बजे IST) पर अपने अगले नथिंग फोन 2ए कम्युनिटी एडिशन स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा।

ये भी पढ़ें:Amazon सेल में 13000 रुपए गिरी DSLR जैसी कैमरा क्वालिटी वाले OnePlus 11R की कीमत

जहां तक ​​नए फोन की बात है तो यह सामान्य फोन 2ए जैसा दिखता है। जो चीज़ नए कम्युनिटी एडिशन को फोन 2a से अलग करती है, वह है अंधेरे में चमकने वाला बैक पैनल। आप यह भी देखेंगे कि डिवाइस को नए वॉलपेपर और नई पैकेजिंग मिलेगी जो डिवाइस के Neo ग्रीन कलर को हाईलाइट करेगी।

Nothing Phone 2a Community Edition का लुक

नथिंग फोन 2a कम्युनिटी एडिशन का डेवलपमेंट नथिंग फोन 2a के लॉन्च के बाद मार्च में शुरू हुआ। इस प्रोजेक्ट में यूजर्स से फोन 2ए के लेकर डिज़ाइन बनाने के लिए कहा गया और यह छह महीने तक चला। इसके पहला स्टेप में हार्डवेयर डिज़ाइन पर फोकस था, दूसरे में वॉलपेपर, तीसरे में नए फोन के लिए पैकेजिंग और आखिर में मार्केटिंग कैंपेन को डिज़ाइन किया गया।

भारत में Nothing Phone 2a की कीमत और स्पेसिफिकेशन

फोन 2a का बेस 8GB + 128GB रैम और स्टोरेज मॉडल भारत में 23,999 रुपये में लॉन्च हुआ। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 प्रो SoC पर चलता है और इसमें 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,412 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है। इसमें पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा है और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। हैंडसेट में IP54-रेटेड बिल्ड है।

ये भी पढ़ें:कैमरा लवर्स हो जाएं खुश, 200MP कैमरा के साथ जल्द आ रहा Xiaomi का नया फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें