Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़nothing is planning to develop its own mobile operating system say ceo and founder carl pei

Android और iOS को टक्कर देगा नथिंग, बनाएगा खुद का मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम

अपने ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाले स्मार्टफोन्स के लिए पॉपुलर Nothing अब खुद का मोबाइल ओएस बनाना की तैयारी में है। सीईओ और फाउंडर कार्ल पेई के अनुसार, नथिंग अपने खुद के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम को बनाने पर विचार कर रहा है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 2 Nov 2024 01:19 PM
share Share

अपने ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाले स्मार्टफोन्स के लिए पॉपुलर Nothing अब खुद का मोबाइल ओएस बनाना की तैयारी में है। सीईओ और फाउंडर कार्ल पेई के अनुसार, नथिंग अपने खुद के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम को बनाने पर विचार कर रहा है। ब्रांड के स्मार्टफोन वर्तमान में Google के Android ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं, जिसके ऊपर एक कस्टम इंटरफेस चलता है। आज ज्यादातर स्मार्टफोन एंड्रॉयड पर चलते हैं, जबकि ऐप्पल के iPhone मॉडल iOS पर चलते हैं, जो ऐप्पल का खुद का ओएस है। डेवलपर्स, प्ले स्टोर और ऐप स्टोर के जरिए एंड्रॉयड और आईओएस पर लोकप्रिय ऐप्स तक पहुंच प्रदान करते हैं, जबकि Huawei का HarmonyOS तीसरा विकल्प पेश करने का प्रयास कर रहा है, और अब नथिंग भी इस दौड़ में शामिल हो सकता है।

नथिंग खुद के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के डेवलपमेंट पर विचार कर रहा है

टेकक्रंच डिसरप्ट में ब्रायन हीटर के साथ चर्चा के दौरान, पेई ने कहा कि कंपनी मोबाइल इंडस्ट्री में स्टार्टअप को और स्थापित करने के साथ-साथ कंपनी के लिए एक नया रेवेन्यू सोर्स बनाने के लिए एक नए ऑपरेटिंग सिस्टम को बनाने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा "हम इस बारे में सोच रहे हैं कि हम यहां कैसे काम करेंगे, और शायद अपना खुद का कुछ बनाएं। किसी तरह का ऑपरेटिंग सिस्टम"।

ये भी पढ़ें:₹9999 में 12GB रैम और 108MP कैमरे वाला 5G फोन, फ्लिपकार्ट सेल की पांच बेस्ट डील

ओएस में मिल सकता है AI का सपोर्ट

वनप्लस के को-फाउंडर और पूर्व सीईओ ने यह भी कहा कि इस तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) फीचर के लिए सपोर्ट शामिल होगा, लेकिन यह "सब कुछ नहीं होगा"। गूगल और ऐप्पल दोनों ने अपने लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट के लिए मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस फीचर्स में भारी निवेश किया है।

पेई के अनुसार, अगर नथिंग अपना खुद का ओएस बनाती है, तो कंपनी यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगी, डिवाइस पर उपलब्ध सभी जानकारियों का लाभ उठाकर बेहतर एक्सपीरियंस प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि कंपनी फंडिंग के अभाव में भी इस प्रोजेक्ट पर काम कर सकती है, और जब उनसे पूछा कि क्या नथिंग अपना खुद का ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने के लिए फंड जुटाने की योजना बना रही है, तो उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की।

हुवावे भी ला चुका है खुद का ओएस

पेई की कंपनी पहली कंपनी नहीं है जो बाजार में मौजूद दिग्गज गूगल और ऐप्पल को चुनौती देने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने पर विचार कर रही है। हुवावे ने अपने कुछ डिवाइस पर एंड्रॉयड की जगह अपना खुद का ऑपरेटिंग सिस्टम हार्मोनीओएस लगाया है, जो हुवावे ऐपगैलरी के माध्यम से लोकप्रिय ऐप्स तक पहुंच प्रदान करता है।

एंड्रॉयड और आईओएस के साथ तगड़ा मुकाबला करने के लिए, नथिंग को एक समान ऐप मार्केटप्लेस की पेशकश करने और डेवलपर्स को उस प्लेटफॉर्म पर अपने ऐप पेश करने के लिए राजी करने की आवश्यकता होगी। लोकप्रिय ऐप्स तक पहुंच की कमी को उन कारणों में से एक माना जाता है, जिनके कारण विंडोज फोन या सेलफिश ओएस जैसे मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड और आईओएस के साथ प्रतिस्पर्धा करने में विफल रहे।

नथिंग ने पहले घोषणा की थी कि उसके स्मार्टफोन के लिए अपकमिंग सॉफ्टवेयर अपडेट एंड्रॉयड पर बेस्ड होंगे - इसमें नथिंग ओएस 3.0 अपडेट शामिल है, जो एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड है। यदि यह एक नया मोबाइल ओएस विकसित करता है, तो यह एक नए स्मार्टफोन पर आने की संभावना है जो कंपनी के सॉफ्टवेयर के साथ काम करने के लिए ऑप्टिमाइज्ड है, जो बताता है कि इसमें कई महीने लग सकते हैं जब तक कि हम नथिंग द्वारा बनाए नए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ एक नया फोन नहीं देखते।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें