Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Nokia G42 receives price cut by 900 rupees in India Here is how much budget smartphone cost now

Nokia का सरप्राइज: 900 रुपये सस्ता किया 6GB रैम, पानी और धूल में भी खराब नहीं होने वाला स्मार्टफोन

Nokia G42 Smartphone get Cheaper: स्मार्टफोन की कीमत में अब 900 रुपये की कटौती हुई है। अब कीमत में गिरावट के बाद ग्राहक Nokia G42 को 11,699 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस शामिल है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 30 April 2024 08:49 PM
share Share
Follow Us on

Nokia G42 Smartphone get Cheaper: Nokia के फोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने भारत में अपने पिछले साल लॉन्च हुए Nokia G42 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है। बता दें कि ये स्मार्टफोन तीन वेरिएंट में आता है लेकिन कंपनी ने केवल 6GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत में कटौती कर दी है। Nokia G42 5G का रियर पैनल 65% रिसाइकल्ड प्लास्टिक से बना है। बजट स्मार्टफोन के बॉक्स में 20W फास्ट चार्जर शामिल है।

 

Nokia G42 की नई कीमत

HMD ग्लोबल ने पिछले साल नवंबर में Nokia G42 का 6GB रैम वेरिएंट 12,599 रुपये में लॉन्च किया था। स्मार्टफोन की कीमत में अब 900 रुपये की कटौती हुई है। अब कीमत में गिरावट के बाद ग्राहक Nokia G42 को 11,699 रुपये में खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन को सो पिंक, सो ग्रे और सो पर्पल कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

 

Nokia G42 के स्पेसिफिकेशन

Nokia G42 5G में 6.56-इंच HD+ डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन 720x1612 पिक्सल है। फोन 90Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन के साथ आता है। डिवाइस को पावर देने के लिए फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480+ चिपसेट है, जो 6GB रैम और 5GB वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ आता है। फोन एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और यह 2 साल के ओएस अपडेट और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट की गारंटी देता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस शामिल है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। फोन को IP52 रेटिंग भी मिली है जो Nokia G42 5G को पानी और धूल से बचाता है। फोन में 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की मजबूत बैटरी है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें