25 साल बाद लौटा Nokia का बिंदास फोन, बॉडी में महंगे फोन को भी दे रहा मात, कर सकेंगे UPI पेमेंट भी
HMD ने भारतीय बाजार में एक नया फीचर फोन - Nokia 3210 4G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। भारत में Nokia 3210 4G की कीमत 3,999 रुपये है। फीचर फोन अब अमेजन और एचएमडी ईस्टोर के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध है।
HMD ने भारतीय बाजार में एक नया फीचर फोन - Nokia 3210 4G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। Nokia 3210 4G में रेट्रो डिज़ाइन है और यह क्लासिक Nokia 3210 का रीबूट है, जिसे 25 साल पहले लॉन्च किया गया था। आइए भारत में नोकिया 3210 की कीमत, स्पेक्स, फीचर्स और उपलब्धता पर एक नजर डालते हैं।
Nokia 3210 4G कीमत और उपलब्धता
भारत में Nokia 3210 4G की कीमत 3,999 रुपये है। फीचर फोन अब अमेजन और एचएमडी ईस्टोर के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध है। Nokia 3210 4G रेट्रो डिज़ाइन के साथ आता है और तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। नोकिया 3210 4G में स्कूबा ब्लू, ग्रंज ब्लैक और Y2K गोल्ड कलर में आता है।
Nokia 3210 4G फीचर्स और स्पेक्स
हैंडसेट में बिल्ट-इन UPI के साथ आता है और यह स्कैन और पे फीचर को सपोर्ट करता है। यह कुछ ऐप्स के साथ प्री-लोडेड आता है, जिनमें YouTube, YouTube शॉर्ट्स, न्यूज़ और गेम्स और बहुत कुछ शामिल हैं। कंपनी ने लेटेस्ट Nokia 3210 4G के साथ क्लासिक स्नेक गेम को भी शामिल किया है।
डिस्प्ले: 2.4 इंच स्क्रीन, क्यूवीजीए रेजोल्यूशन
प्रोसेसर: UniSoC T107 प्रोसेसर
कैमरा: एलईडी फ्लैश के साथ 2MP का रियर कैमरा
मेमोरी: 64 एमबी रैम
स्टोरेज: 128 एमबी, समर्पित माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट
बैटरी: 1,450mAh की रिमूवेबल बैटरी, 9.8 घंटे तक का टॉकटाइम
चार्जिंग: यूएसबी टाइप-सी पोर्ट
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।