Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़nokia 3210 2024 went out of stock in just two days

स्नेक गेम वाले Nokia फोन के फिर दीवाने हुए यूजर, दो दिन में हुआ आउट ऑफ स्टॉक

सेल के लिए यह फोन 8 मई को उपलब्ध हुआ था। कंपनी के अनुसार सेल में आने के दो दिन के अंदर ही इस फोन के तीनों कलर ऑप्शन (ब्लैक, ब्लू और गोल्ड) आउट ऑफ स्टॉक हो गए। कंपनी ने कहा कि डिमांड को पूरा करने के लिए फैक्ट्री में तेजी से मैन्युफैक्चरिंग हो रही है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 13 May 2024 03:27 PM
share Share
Follow Us on

90 के दशक वाले नोकिया के क्लासिक फोन 3210 का क्रेज कम नहीं हुआ है। कंपनी ने इस फोन को नए अवतार में पिछले हफ्ते अपनी 25th ऐनिवर्सरी के खास मौके पर लॉन्च किया था। ग्लोबल कमबैक के साथ ही यह फोन तगड़ा हिट हो गया। कंपनी ने इस फोन को चीन में भी लॉन्च किया है। सेल के लिए यह चीन में 8 मई को उपलब्ध हुआ था। नोकिया के ऑफिशियल वीबो हैंडल के अनुसार सेल में आने के दो दिन के अंदर ही इस फोन के तीनों कलर ऑप्शन (ब्लैक, ब्लू और गोल्ड) आउट ऑफ स्टॉक हो गए। कंपनी ने कहा कि डिमांड को पूरा करने के लिए फैक्ट्री में तेजी से मैन्युफैक्चरिंग हो रही है और 31 मई को यह फोन सुबह 8 बजे से सेल के लिए फिर उपलब्ध हो जाएगा।

नोकिया 3210 (2024) के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस फोन में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह फोन 64जीबी और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में आता है। इसकी मेमरी को यूजर माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकते हैं। प्रोसेसर के तौर पर फोन में Unisoc T107 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 2 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। फोन के रियर पैनल पर एलईडी फ्लैश के नीचे नोकिया की बैजिंग दी गई है।

ये भी पढ़ें:अब हर कोई खरीदेगा सैमसंग और मोटोरोला के फोन, सबसे सस्ता मात्र 5999 रुपये का

फोन को पावर देने के लिए इसमें 1450mAh की बैटरी दी गई है। पुरानी यादों को ताजा करने के लिए फोन में क्लासिक स्नेक गेम भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल नैनो सिम सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.0 और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। फोन 4G नेटवर्क को सपोर्ट करता है और इसमें कंपनी 3.5mm हेडफोन जैक भी दे रही है। ओएस की बात करें तो नोकिया का यह फोन S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। एंटरटेनमेंट के लिए कंपनी इस फोन में MP3 प्लेयर और एफएम रेडियो दे रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें