Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़noisefit halo 2 smartwatch featuring bluetooth calling and heart rate sensor launched

ब्लूटूथ कॉलिंग और हार्ट रेट सेंसर वाली नई स्मार्टवॉच, मिलेगी 7 दिन तक की बैटरी लाइफ, कीमत भी कम

NoiseFit Halo 2 स्मार्टवॉच की एंट्री हो गई है। कंपनी की यह नई वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग और अडवांस हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स से लैस है। आप इस वॉच को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ अमेजन और फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Sep 2024 09:21 PM
share Share

नॉइज ने इंडियन मार्केट में अपनी नई स्मार्टवॉच NoiseFit Halo 2 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी की नई वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग और अडवांस हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स से लैस है। इसमें आपको हार्ट रेट सेंसर और SpO2 मॉनिटर भी मिलेगा। वॉच का डिजाइन बेहद प्रीमियम है। इसका डिजाइन काफी प्रीमियम है। कंपनी ने इस वॉच के सिलिकॉन और लेदर वेरिएंट की कीमत 4,499 रुपये रखी है। वहीं, वॉच के मेटैलिक वेरिएंट की कीमत 4,999 रुपये है। आप इस वॉच को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ अमेजन और फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते हैं। आइए डीटेल में जानते हैं इसके फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस वॉच में 1.46 इंच का AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले रोटेटिंग बेजल्स के साथ आता है, ताकि यूजर्स को नैविगेशन में आसानी हो। वॉच में प्रीमियम मेटैलिक फिनिश और तीन स्टाइलिश स्ट्रैप ऑप्शन दिए गए हैं। वॉच शानदार कस्टमाइजेबल ट्रांजीशन इफेक्ट्स के साथ ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले और Tru Sync टेक्नोलॉजी के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग भी दे रही है। वॉच में आपको हेल्थ और फिटनेस के लिए भी कई जरूरी फीचर देखने को मिलेंगे।

noise
ये भी पढ़ें:₹20 हजार तक सस्ते हुए वनप्लस और सैमसंग के ये फोन, कंपनी की साइट पर धाकड़ डील

नॉइज की नई वॉच Noise Health Suite से लैस है। यह आपके हार्ट रेट को मॉनिटर करने के साथ SpO2, स्लीप पैटर्न और स्ट्रेस लेवल का भी ध्यान रखती है। साथ ही वॉच में दिया गया Productivity Suite रिमाइंडर और वेदर अपडेट को चेक करता है। यह वॉच IP67 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आती है। वॉच में कंपनी कस्टमाइजेबल वॉच फेस भी ऑफर कर रही है। जिसे यूजर अपने मूड के हिसाब से चेंज कर सकते हैं। साथ ही वॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड भी दिए गए हैं। वॉच में दी गई बैटरी भी पावरफुल है। कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज पर 7 दिन तक चल जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें