Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़noise buds connect 2 with 50 hours battery life launched at price rs 999

50 घंटे तक चलने वाले ईयरबड्स लाया देसी ब्रांड, कीमत 1000 रुपये से भी कम

देसी ब्रांड नॉइज ने नए Noise Buds Connect 2 ईयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। नए ईयरबड्स की कीमत 1000 रुपये से कम है। कंपनी का कहना है कि केस के साथ इसमें कुल 50 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। ईयरबड्स डुअल टोन फिनिश के साथ आते हैं और दिखने में खूबसूरत हैं।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 21 Nov 2024 08:33 PM
share Share
Follow Us on

लंबी बैटरी वाले ईयरबड्स चाहिए, तो देसी ब्रांड नॉइज के नए Noise Buds Connect 2 ईयरबड्स आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं। कंपनी ने इन्हें अपने नए वियरेबल डिवाइस के तौर पर भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 1000 रुपये से कम है और इसमें 50 घंटे की लंबी बैटरी लाइफ मिलती है। बता दें कि हाल ही में कंपनी ने बड्स नीरो TWS को लॉन्च किया है। कनेक्ट 2 ईयरबड्स में क्या है खास और कितनी है इसकी कीमत, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ...

फुल चार्ज में 50 घंटे तक की बैटरी लाइफ

नॉइज बड्स कनेक्ट 2 इन-ईयर स्टाइल वाला ईयरबड्स है और इसमें 10 एमएम के ड्राइवर लगे हुए हैं, जो क्वाड माइक एनवायरनमेंटल नॉइज कैंसिलेशन तकनीक के साथ आते हैं। कंपनी का कहना है कि इस तकनीक से ईयरबड्स में बेहतर कॉल क्वालिटी मिलती है। इसमें क्रोम फिनिश के साथ डुअल-टोन डिजाइन मिलती है। कंपनी का कहना है कि फुल चार्ज में यह कुल 50 घंटे तक का प्लेटाइम प्रदान करते हैं।

अमेजन की बेस्ट ईयरबड्स डील देखने के लिए क्लिक करें

10 मिनट की चार्जिंग में 120 घंटे चलेगा

ईयरबड्स इंस्टाचार्ज तकनीक के साथ आते हैं और तेजी से चार्ज हो जाते हैं। इंस्टाचार्ज की बदौलत, यह सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में 120 मिनट का प्लेटाइम प्रदान करते हैं। इसके अलावा, इसमें क्विक पेयरिंग के लिए हाइपर सिंक कनेक्शन तकनीक, 40ms लो लेटेंसी मोड और धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए IPX5 रेटिंग भी मिलती है।

कीमत और उपलब्धता

नॉइज बड्स कनेक्ट 2 ईयरबड्स को कंपनी ने मिंट ग्रीन, चारकोल ब्लैक, नेवी ब्लू और ट्रू पर्पल कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। फिलहाल यह 999 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर मिल रहे हैं। इच्छुक ग्राहक इन्हें कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट और अमेजन से भी खरीद सकते हैं। कंपनी इस पर 1 साल की वारंटी ऑफर कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें