Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Noise Air Buds 6 TWS Earbuds Launched With Advanced Voice Control Features price 2999 rupees

पूरे 50 घंटे तक करें बातें या सुनें गाने, एडवांस Voice Control के साथ आए Noise के धांसू Earbuds

Noise Air Buds 6 Launched: नॉइज एयर बड्स 6 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इन बड्स को ब्रैगी के सहयोग से बनाया गया है। इन ईयरबड्स में बेहतर साउंड क्वालिटी और डीप बेस के लिए 12.4 मिमी ड्राइवर हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 6 Jan 2025 08:09 PM
share Share
Follow Us on

Noise Air Buds 6 Launched: नॉइज ने TWS लाइनअप में एक और लेटेस्ट ईयरबड्स को जोड़ा है। कंपनी ने आज नॉइज एयर बड्स 6 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इन बड्स को ब्रैगी के सहयोग से बनाया गया है। इन ईयरबड्स में बेहतर साउंड क्वालिटी और डीप बेस के लिए 12.4 मिमी ड्राइवर हैं। Noise Air Buds 6 की कीमत 3000 रुपये से कम है, डिटेल में आपको बताते हैं इन बड्स में मिलने वाले खास फीचर्स के बारे में:

Noise Air Buds 6 की कीमत

नॉइज एयर बड्स 6 को 2,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। बड्स तीन रंग में आए हैं: पेबल ग्रे, सेज ब्लू और चारकोल ब्लैक। कल से ये बड्स gonoise.com, Amazon.in और Flipkart.com पर उपलब्ध होंगे। आप आज से इन बड्स को 399 रुपये में प्री-बुक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:15000 रुपये से कम में खरीदें ये 5 टॉप-क्लास 5G फोन्स, सबसे सस्ता ₹12999 का

Noise Air Buds 6 के फीचर्स

नॉइज़ एयर बड्स 6 में ईयरबड्स IPX5 जल प्रतिरोध भी प्रदान करते हैं। बड्स 32dB तक एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन (ANC) प्रदान करते हैं और कुल 50 घंटे तक का प्लेटाइम प्रदान करते हैं। इंस्टाचार्ज तकनीक केवल 10 मिनट के चार्ज के साथ 150 मिनट के प्लेटाइम की अनुमति देती है, जिससे फास्ट पावर-बैक मिलता है। इनमें सीमलेस डिवाइस स्विचिंग के लिए 50ms की अल्ट्रा-लो लेटेंसी और मल्टीपॉइंट कनेक्टिविटी भी शामिल है। अतिरिक्त सुविधाओं में सेटिंग्स के लिए Google फास्ट पेयरिंग, इन-ईयर डिटेक्शन और शॉर्टकट एक्शन बटन शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:कल रात 9 बजे भारत में दस्तक देंगे OnePlus 13 और OnePlus 13R, जानें फीचर्स-कीमत

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें