10 अप्रैल को तहलका मचाने आ रहा Lumio का पहला Smart TV; 4K डिस्प्ले, बॉस प्रोसेसर, बड़ी रैम से लैस
स्मार्ट टीवी मार्केट में एक नया ब्रांड टीवी ब्रांड Lumio, 10 अप्रैल को अपने नए टीवी को लॉन्च करने वाला है। ये टीवी अमेजन पर सेल किये जाएंगे। नेटफ्लिक्स जैसे एप्स लोड करने या टीवी को रीबूट करने में सोनी के टीवी से भी फास्ट हैं:

लेटेस्ट कंज्यूमर टेक ब्रांड Lumio भारत में अपने स्मार्ट टीवी लाइनअप का लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। लुमियो विजन स्मार्ट टीवी अगले हफ्ते देश में लॉन्च होने वाला है। ये टीवी अमेजन पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। लुमियो विजन स्मार्ट टीवी Google TV पर चलेगा और इस टीवी में कंपनी का अपना एक प्रोसेसर होगा।
X (पूर्व में Twitter) पर एक पोस्ट में, कंपनी ने 10 अप्रैल को भारत में लुमियो विजन स्मार्ट टीवी लॉन्च करने की घोषणा की। इस टीवी के अमेजन के माध्यम से सेल के लिए जाने की पुष्टि की गई है और ई-कॉमर्स वेबसाइट ने इसके लिए एक अलग लैंडिंग पेज भी बना दिया है।
Lumio विजन स्मार्ट टीवी के फीचर्स
Lumio विज़न स्मार्ट टीवी इन-हाउस 'बॉस' प्रोसेसर और 3GB DDR4 रैम द्वारा संचालित होंगे। इनमें वाई-फाई चिप होगी, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह बाकि कंपनियों की तुलना में 2.1 गुना तेज़ वाई-फाई थ्रूपुट प्रदान करेगी। सभी टीवी मॉडल Google TV इंटरफ़ेस के साथ Android TV पर चलेंगे।
कंपनी का दावा कि लुमियो टीवी मेमोरी कैपेसिटी, ऐप लोडिंग टाइम, स्क्रॉल टाइम, ऐप इंस्टॉलेशन टाइम और रीबूट करने का टाइम सोनी और अन्य प्रमुख ब्रांडेड टीवी की तुलना में 2 गुना तेज़ है। कंपनी 4K 60fps YouTube वीडियो प्लेबैक में 12 गुना कम फ़्रेम ड्रॉप का भी दावा कर रही है। लुमियो ने अभी तक आने वाले स्मार्ट टीवी के लिए सटीक मॉडल नंबर और कीमत का खुलासा नहीं किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।