iPhone SE 4 नहीं iPhone 16E हो सकता है सस्ते आईफोन का नाम, ऐसे होंगे फीचर्स
ऐपल के अफॉर्डेबल आईफोन से जुड़ी खबरें लंबे वक्त से सामने आ रही हैं और अब तक इसका नाम iPhone SE 4 माना जा रहा था। नई रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्लोबल मार्केट में यह iPhone SE 4 नाम से आ सकता है।
टेक ब्रैंड ऐपल इस साल अपना अफ़ॉर्डेबल आईफोन मॉडल पेश कर सकता है, जिससे जुड़ी रिपोर्ट्स iPhone SE 4 नाम से सामने आ रही थीं। अब लेटेस्ट लीक में दावा किया गया है कि इस डिवाइस का नाम iPhone SE 4 नहीं होगा बल्कि ग्लोबल मार्केट में इसे iPhone 16E की ब्रैंडिंग के साथ उतारा जा सकता है। इसके अलावा डिवाइस के की-स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स भी सामने आए हैं।
लोकप्रिय टिप्सटर Majin Bu ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) पर दावा किया है कि अफॉर्डेबल आईफोन मॉडल को ग्लोबल मार्केट में iPhone 16E नाम से पेश किया जाएगा। इस साल कंपनी अपना iPhone 16 लाइनअप लॉन्च करने वाली है और एक बेहद पतले डिजाइन वाले iPhone 16 Air की चर्चा भी जोरों पर है। संभव है कि डिवाइस को इस लाइनअप के साथ ही मार्केट का हिस्सा बनाया जाए।
इस प्रोसेसर के साथ आएगा सस्ता iPhone
लीक्स और रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone 16E में ऐपल का A18 प्रोसेसर मिल सकता है और इस डिवाइस में अफॉर्डेबल होने के बावजूद ऐपल इंटेलिजेंस फीचर्स दिए जाने की उम्मीद है। इससे पहले यह डिवाइस चाइनीज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर टिप्सटर Fixed Focus Digital की पोस्ट में दिखा था। केस रेंडर्स से पता चला है कि इस फोन में बाईं ओर सबसे ऊपर कैमरा आईलैंड मिलेगा।
नए अफॉर्डेबल आईफोन मॉडल का डिजाइन काफी हद तक iPhone 14 जैसा हो सकता है। इसके अलावा संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.08 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले 800nits की पीक ब्राइटनेस के साथ मिल सकता है। इसके अलावा 8GB रैम के चलते यह एकदम स्मूद परफॉर्मेंस ऑफर करेगा। साथ ही इसमें ऑथेंटिकेशन के लिए FaceID सपोर्ट मिलने वाला है, जो अन्य SE मॉडल्स के मुकाबले इसे बेहतर बनाता है।
फोन में 3279mAh क्षमता वाली बैटरी मिल सकती है और इसमें iPhone 16 की तरह 48MP कैमरा मिल सकता है। हालांकि, यह डिवाइस सिंगर कैमरा ऑफर कर सकता है। कीमत की बात करें तो भारत में इसकी कीमत 42 हजार रुपये से 46 हजार रुपये के बीच हो सकती है लेकिन फिलहाल कंपनी की ओर से कोई कन्फर्मेशन नहीं दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।