Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Netflix sued for Rs 1420 crore by one woman due to controversial show Baby Reindeer

Netflix को बड़ा झटका: इस शो के चक्कर में एक महिला ने किया 1420 करोड़ रुपये का मुकदमा

Netflix पर 11 अप्रैल को एक सीरीज रिलीज हुई थी। इस सीरीज को लेकर नेटफ्लिक्स पर एक स्कॉटिश महिला ने 170 मिलियन डॉलर का मुकदमा कर दिया है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 June 2024 05:20 PM
share Share

Netflix पर 11 अप्रैल को एक सीरीज रिलीज हुई थी। इस सीरीज को लेकर नेटफ्लिक्स पर एक स्कॉटिश महिला ने 170 मिलियन डॉलर का मुकदमा कर दिया है। महिला ने दावा किया है कि हिट शो "बेबी रेनडियर" में उसे बदनाम किया गया था। फियोना हार्वे ने कैलिफ़ोर्निया संघीय अदालत में शिकायत दर्ज की, जिसमें आरोप लगाया गया कि नेटफ्लिक्स ने उनके बारे में झूठ दिखाया है।

स्कॉटिश महिला फियोना हार्वे ने मुकदमे में नेटफ्लिक्स पर मानहानि और लापरवाही का आरोप लगाया। इनमें एक झूठ यह है कि हार्वे को पांच साल जेल की सजा सुनाई गई थी और दूसरा यह कि उन्होंने गैड का यौन उत्पीड़न किया था। शिकायत में कहा गया है कि शो के परिणामस्वरूप, हार्वे को मौत की धमकियां मिली हैं। महिला ने ट्रायल और कम से कम 170 मिलियन डॉलर के हर्जाने की मांग कर रही है।

 

नेटफ्लिक्स द्वारा इसे एक श्रृंखला के रूप में शुरू करने से पहले गैड ने पहली बार 2019 एडिनबर्ग फ्रिंज फेस्टिवल में एक वन-मैन शो में अपनी स्टॉकर कहानी साझा की थी। दर्शकों से वास्तविक पहचान की तलाश न करने की उनकी अपील के बावजूद, ऑनलाइन जासूसों ने चरित्र की समानता के आधार पर तुरंत हार्वे पर ध्यान केंद्रित किया। 

बता दें कि नेटफ्लिक्स पर मौजूद डिस्क्रिप्शन के मुताबिक ये सीरीज ऑफ बीट है, साइकोलॉजिकल और डार्क है। जरूरी बात ये है कि सीरीज 'स्टॉकिंग' और 'ऑब्सेशन' जैसे मुद्दों पर बात करती है।

कानूनी विशेषज्ञों का सुझाव है कि मामले की सुनवाई होने की संभावना नहीं है। इसके बजाय, उन्हें उम्मीद है कि नेटफ्लिक्स समझौते की मांग करेगा, जैसा कि उसने इस सप्ताह की शुरुआत में अपनी 2019 श्रृंखला पर एक अलग मानहानि के मुकदमे में किया था।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें