Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़motorola s50 teased will offer 32mp selfie camera and 68w charging

बवाल मचाने आ रहा Motorola का एक और नया फोन, मिलेगा 32MP का सेल्फी कैमरा, 68W चार्जिंग

मोटोरोला अपनी S सीरीज में एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Motorola S50 है। लीक के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.36 इंच का फ्लैट डिस्प्ले और धांसू कैमरा सेटअप ऑफर करने वाली है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 Aug 2024 11:40 AM
share Share

मोटोरोला ने नए स्मार्टफोन्स की झड़ी लगा दी है। कंपनी में भारत में अभी अपने बजट स्मार्टफोन- Moto G45 5G को लॉन्च किया है। अब मोटोरोला अपनी S सीरीज में एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Motorola S50 है। रिपोर्ट्स के अनुसार चीन के TENAA सर्टिफिकेशन ने XT2409-5 मॉडल नंबर वाले एक डिवाइस को सर्टिफाइ किया है।

माना जा रहा है कि यह फोन मार्केट में मोटोरोला S50 के नाम से एंट्री करेगा। फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। इसी बीच टिपस्टर एक्सपीरियंस मोर ने इसके खास स्पेसिफिकेशन्स को लीक करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है।

इन फीचर्स के साथ आएगा मोटोरोला S50
लीक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में 1.5K रेजॉलूशन के साथ 6.36 इंच का फ्लैट डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर देने वाली है। फोन LPDDR4x रैम और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आएगा। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट देखने को मिल सकता है।

Photo: Gizmochina

फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे सकती है। इनमें 50 मेगापिक्सल के OIS मेन सेंसर के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 3x ऑप्टिकल जूम वाला 10 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस शामिल हो सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर सकती है।

ये भी पढ़ें:50MP मेन और 20MP के सेल्फी कैमरा वाला नया फोन, मिलेगी 50W की वायरलेस चार्जिंग

बैटरी की बात करें, तो यह फोन 4400mAh की बैटरी के साथ आ सकता है, जो 68 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कंपनी इस फोन में IP68 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट रेटिंग भी ऑफर कर सकती है। यह फोन सबसे पहले चीन में लॉन्च होगा। उम्मीद की जा रही है कि ग्लोबल मार्केट में इसकी एंट्री Motorola Edge 50 Neo के नाम से होगी।

(Photo: GSMDome/YouTube)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें