Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़motorola razr 50d launch date pricing and specification revealed

मुड़ने वाला नया स्मार्टफोन ला रहा मोटोरोला, सामने आई लॉन्च डेट, कीमत और खासियत

Motorola अपने नए फ्लिप-फोल्ड स्मार्टफोन Motorola Razr 50D को अगले हफ्ते जापान में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। लॉन्च से पहले, फोन की लॉन्च डेट, कीमत और खासियत की पूरी डिटेल सामने आ गई है। नए फोन में 50 मेगापिक्सेल मेन कैमरा होगा। आप भी देखें क्या होगा खास

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Dec 2024 09:19 PM
share Share
Follow Us on

मोटोरोला अपने नए फ्लिप-फोल्ड को लॉन्च करने की तैयारी में है। हम बात कर रहे हैं Motorola Razr 50D की, जो पिछली कुछ दिनों से सुर्खियों में है। कहा जा रहा है कि मोटोरोला रेजर 50D अगले हफ्ते जापान में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मोटोरोला ने नए फोल्डेबल फोन के आने के बारे में अभी तक कुछ नहीं बताया है, लेकिन जापान के मोबाइल ऑपरेटर एनटीटी डोकोमो की वेबसाइट पर लॉन्च के लिए एक माइक्रोसाइट लाइव हो गई है, जिसमें इसकी लॉन्च डेट, कीमत और स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया गया है। लिस्टिंग से फोन के डिजाइन और कलर ऑप्शन्स का भी पता चलता है। मोटोरोला रेजर 50D का डिजाइन भारत में उपलब्ध रेगुलर रेजर 50 जैसा ही लगता है। अपकमिंग फ्लिप फोल्ड फोन को 6.9 इंच के इनर डिस्प्ले और 3.6 इंच की कवर स्क्रीन के साथ लिस्ट किया गया है।

जापान में इतनी होगी Motorola Razr 50D की कीमत

एनटीटी डोकोमो की वेबसाइट पर एक माइक्रोसाइट शामिल है, जिसमें मोटोरोला रेजर 50D की लॉन्च डेट, कीमत, प्री-ऑर्डर डिटेल और कुछ स्पेसिफिकेशन लिस्ट हैं। लिस्टिंग के अनुसार, फोन 19 दिसंबर को JPY 1,14,950 (लगभग 65,000 रुपये) की कीमत के साथ लॉन्च किया जाएगा।

इसे मंथली इंस्टॉलमेंट के रूप में JPY 2,587 (लगभग 1,500 रुपये) का भुगतान करके भी खरीदा जा सकता है। फोन वर्तमान में प्री-रिजर्वेशन के लिए उपलब्ध है, और ग्राहक इसे 17 दिसंबर से प्री-पर्चेस कर सकेंगे।

लिस्टिंग के अनुसार, मोटोरोला रेजर 50D व्हाइट मार्बल फिनिश में उपलब्ध होगा। क्लैमशेल-फोल्डेबल में राउंड साइड वाला डिजाइन है, जो रेजर 50 से काफी मिलता-जुलता है। यह रेगुलर मोटोरोला रेजर 50 का डोकोमो-एक्सक्लूसिव मॉडल लगता है।

स्टैंडर्ड मोटोरोला रेजर 50 को इस साल सितंबर में भारत में लॉन्च किया गया था, जहां लॉन्च के समय, इसके एकमात्र 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 64,999 रुपये थी।

ये भी पढ़ें:6000mAh बैटरी के साथ आएगा रियलमी 14x 5G, 18 दिसंबर को होगा लॉन्च, सामने आई डिटेल

मोटोरोला रेजर 50D के स्पेसिफिकेशन

लिस्टिंग के अनुसार, डुअल सिम (नैनो+ईसिम) सपोर्ट के साथ आने वाले मोटोरोला रेजर 50D में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ 6.9 इंच का फुल-एचडी प्लस पीओएलईडी इनर डिस्प्ले और 3.6 इंच की आउटर डिस्प्ले है। फोटोग्राफी के लिए, इसमें 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सेल का सेकेंडरी सेंसर है। सेल्फी के लिए, इसमें 32 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है।

मोटोरोला रेजर 50D को 4000mAh की बैटरी और सिंगल 8GB रैम और 256GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के साथ लिस्ट किया गया है। इसमें IPX8-रेटेड वॉटर-रेपेलेंट बिल्ड और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाले स्टीरियो स्पीकर हैं। फोन का डाइमेंशन 171x74x7.3 एमएम और वजन 187 ग्राम है।

मोटोरोला रेजर 50 भारतीय वर्जन की खासियत

भारत में लॉन्च किया गया मोटोरोला रेजर 50 मॉडल 6.9 इंच की इंटरनल डिस्प्ले और 3.63 इंच की कवर डिस्प्ले से लैस है। यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300X चिपसेट पर चलता है और इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर और 13-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा शामिल है। इनर डिस्प्ले पर, इसमें सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 32-मेगापिक्सेल का कैमरा लगा हुआ है। फोन में IPX8-रेटेड बिल्ड है और इसमें 4200mAh की बैटरी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें