Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Motorola Razr 50 Ultra get price cut by 20000 rupees in india now you can buy this at just 79999 rupees

खुशखबरी: हमेशा के लिए 20,000 रुपए सस्ता हुआ Motorola का ये Foldable फोन, बजट में आई कीमत

Motorola Razr 50 Ultra Price Reduced: मोटोरोला ने अपने लेटेस्ट क्लैमशेल-स्टाइल फोल्डेबल फोन को 30,000 रुपये सस्ता कर दिया है। यह फोन स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट, 12GB रैम, दो 50 मेगापिक्सल के कैमरा और 32 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ आता है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 24 Jan 2025 06:57 PM
share Share
Follow Us on
खुशखबरी: हमेशा के लिए 20,000 रुपए सस्ता हुआ Motorola का ये Foldable फोन, बजट में आई कीमत

Motorola Razr 50 Ultra Price Reduced: मोटोरोला यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है। मोटोरोला ने अपने लेटेस्ट क्लैमशेल-स्टाइल फोल्डेबल फोन को 20,000 रुपये सस्ता कर दिया है। बता दें कि रेज़र 50 अल्ट्रा को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था। यह फोन स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट, 12GB रैम, दो 50 मेगापिक्सल के कैमरा और 32 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ आता है। चलिए डिटेल में जानिए Razr 50 Ultra की नई कीमत के बारे में:

Motorola Razr 50 Ultra की नई कीमत

इस फोल्डेबल फोन को 99,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। लेकिन अब इस फोन की कीमत में 20,000 की कटौती की गई है। इस प्राइस के बाद 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वैरिएंट 79,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। वहीं अगर आप फोन को रिलायंस डिजिटल से खरीदते हैं तो आपको 30,000 रुपये तक की छूट मिल जाएगी। जिसके बाद आप फोन को 69,999 रुपये में खरीद सकेंगे।

इस फोन के साथ कंपनी बॉक्स में 9,999 रुपये की कीमत वाले मोटो बड्स+ भी मुफ्त दे रही है। इच्छुक यूजर्स इस फोल्डेबल फोन को रिलायंस डिजिटल ऑफलाइन रिटेल स्टोर और ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें:6000 रुपए में खरीदें, 8GB रैम, 5000mAh बैटरी, बड़ी डिस्प्ले वाले दो ऑल राउंडर फोन

बैंक छूट की बात करें तो फेडरल बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा कार्डधारक रिलायंस डिजिटल इंडिया सेल के तहत इस पर 2,500 रुपये की छूट का लाभ भी मिल जाएगा, जो 26 जनवरी तक लाइव है। इस बैंक डिस्काउंट के बाद प्रभावी कीमत घटकर 67,499 रुपये हो गई है, जो इसकी अब तक की सबसे कम कीमत है।

Motorola Razr 50 Ultra में मिलेंगे ये खाद फीचर्स

मोटोरोला के इस फोल्ड फोन में 6.9 इंच की LTPO pOLED स्क्रीन दी गई है और 3000 पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन 165Hz रिफ्रेश रेट और 2400 पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इसके साथ ही फोन को पावर देने के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट है।

फोन का मेन कैमरा 50MP का जो OIS सपोर्ट के साथ आता है। दूसरा कैमरा 50MP के टेलीफोटो लेंस के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का एक फ्रंट कैमरा दिया गया है। मोटोरोला के इस फोन में 4000mAh की बैटरी है जो 45W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग, 5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़ें:बुरी खबर! Airtel ने चुपचाप महंगे किए ये दो Plans, 250 रुपए तक बढ़ी कीमत

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें