जल्द भारत आ रहा Moto का बवाल Flip फोन, Motorola Razr 60 Ultra को मिला सर्टिफिकेशन
Motorola Razr 60 Ultra Coming Soon in India: मोटोरोला जल्द भारत अपना एक नया फ्लिप फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मोटोरोला रेज़र 60 अल्ट्रा को कंपनी अगले फ्लैगशिप फोल्डेबल फोन के रूप में जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकती है।
Motorola Razr 60 Ultra Coming Soon in India: अगर आप मोटोरोला स्मार्टफोन के फोन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। क्योंकि मोटोरोला जल्द भारत अपना एक नया फ्लिप फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मोटोरोला रेज़र 60 अल्ट्रा को कंपनी अगले फ्लैगशिप फोल्डेबल फोन के रूप में जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकती है।
स्मार्टफोन को BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है, जो इसके जल्द ही भारत में डेब्यू का संकेत देता है। मोटोरोला रेज़र 60 अल्ट्रा, रेज़र 50 अल्ट्रा का अपग्रेडेड होगा, जिसे जुलाई 2024 में भारत में लॉन्च किया गया था।
मोटोरोला रेज़र 60 अल्ट्रा को भारत के बीआईएस सर्टिफिकेशन पर देखा गया
कोड XT2551 वाले मोटोरोला डिवाइस को भारत के BIS पोर्टल पर सर्टिफिकेशन मिला है। उम्मीद है कि यह डिवाइस मोटोरोला रेज़र 60 अल्ट्रा होगा। माना जाता है कि स्मार्टफोन का कोडनेम ओरियन है और मॉडल नंबर से यह भी संकेत मिलता है कि यह मोटोरोला रेज़र 50 अल्ट्रा (XT2451) का उत्तराधिकारी है।
रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि मोटोरोला फोल्डेबल को 2025 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। फोन स्नैपड्रैगन 8s एलीट चिपसेट हो सकता है, जिसे अभी ग्लोबली स्तर पर लॉन्च किया जाना बाकी है। उम्मीद है कि मोटोरोला रेज़र 60 अल्ट्रा, रेज़र 50 अल्ट्रा के फीचर्स पर आधारित होगा।
Motorola Razr 50 Ultra के स्पेसिफिकेशन
मोटोरोला रेज़र 50 अल्ट्रा में 6.9 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,640 पिक्सल) एलटीपीओ पोलेड इनर डिस्प्ले है, जिसमें 165Hz रिफ्रेश रेट, 300Hz टच सैंपलिंग रेट और 413ppi पिक्सल डेंसिटी है। इस बीच, कवर स्क्रीन 4-इंच (1,080x1,272 पिक्सल) LTPO pOLED पैनल है जिसमें 165Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट है। यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसे 12GB तक LPDDR5X रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
कैमरा की बात करें तो फोन में एक डुअल आउटर कैमरा सेटअप है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए आंतरिक स्क्रीन पर 32-मेगापिक्सल का कैमरा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।