Motorola ला रहा नया बजट फोन; मिलेंगे शानदार फीचर्स, लुक भी होगा क्लासी
मोटो अब जल्द Moto G14 स्मार्टफोन का सक्सेसर लॉन्च करने की प्लानिंग बना रहा है। Moto G15 बजट सेगमेंट में आएगा। फोन गीकबेंच पर दिखाई दिया है। लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन 4 जीबी रैम से लैस होगा:
स्मार्टफोन ब्रांड Motorola ने पिछले साल अपना Moto G14 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। यह फोन बेहद आकर्षक कलर और बजट सेगमेंट में आया था। ऐसा लग रहा है कि मोटो अब जल्द इस स्मार्टफोन का सक्सेसर लॉन्च करने की प्लानिंग बना रहा है।
91mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक Moto G15 गीकबेंच पर दिखाई दिया है। नया फोन भी बजट सेगमेंट में ही आएगा और मोटो जी14 का जगह लेगा, जिसे अगस्त 2023 में लॉन्च किया गया था। लिस्टिंग से फोन के गीकबेंच स्कोर और कुछ हार्डवेयर की डिटेल्स भी पता चलती है।
Moto G15 से जुड़ी खास डिटेल्स
सबसे पहले, गीकबेंच लिस्टिंग फोन के मार्केटिंग नाम यानी मोटो जी15 की पुष्टि करती है। फोन सिंगल-कोर राउंड में 340 और मल्टी-कोर सेगमेंट में 1311 स्कोर करने में कामयाब रहा है। इसकी तुलना में, मोटो G14 8GB रैम मॉडल ने सिंगल-कोर राउंड में 447 और गीकबेंच v6.3.0 में मल्टी-कोर सेगमेंट में 1577 स्कोर किया।
गीकबेंच लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन 4 जीबी रैम से लैस होगा और लेटेस्ट एंड्रॉयड 15 ओएस के साथ आएगा। चिपसेट का नाम फिलहाल स्पष्ट नहीं है। इस फोन में एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। बता दें कि Moto G14 Unisoc T616 चिपसेट के साथ आता है। फिलहाल मोटो जी15 के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं है लेकिन यह मोटो जी14 का अपग्रेडेड फोन होगा। मोटो जी14 को 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, इसलिए संभावना है कि मोटो जी15 को भी उसी सेगमेंट में रखा जा सकता है।
Moto G14 के फीचर्स
मोटो G14 में डुअल-कैमरा सेटअप है। इसके कैमरा मॉड्यूल में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। सामने की तरफ, हैंडसेट में 8MP का सेल्फी कैमरा है। डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी लगी है, जो 20W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है जो स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाने की अनुमति देता है। डिवाइस में 6.5 इंच का डिस्प्ले है, जिसमें फुल एचडी+ रिजॉल्यूशन है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।