Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़motorola g86 5g almost all feature and specifications leaked ahead of launch

32MP के सेल्फी कैमरा वाला मोटोरोला का नया फोन, मिल सकती है 6720mAh की बैटरी

मोटोरोला अपने नए स्मार्टफोन Motorola G86 5G को लॉन्च करने की तैयारी में लगा है। लॉन्च से पहले एक टिपस्टर ने इस फोन के लगभग सारे फीचर और स्पेसिफिकेशन को लीक कर दिया है। यह फोन 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा के साथ आएगा।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 12:13 PM
share Share
Follow Us on
32MP के सेल्फी कैमरा वाला मोटोरोला का नया फोन, मिल सकती है 6720mAh की बैटरी

मोटोरोला ने पिछले साल जून में मोटोरोला G85 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अब कंपनी इसी फोन का सक्सेसर लाने की तैयारी कर रही है। इस अपकमिंग फोन का नाम Moto G86 है। इस फोन के रेंडर्स, कलर ऑप्शन और प्राइसिंग पहले ही लीक हो चुकी है। इसी बीच अब Evan Blass की नई लीक आई है। इसमें मोटोरोला G86 5G के बारे में लगभग सारी जानकारियां दे दी गई हैं। लीक के अनुसार कंपनी इस फोन में 6720mAh या 5200mAh की बैटरी ऑफर कर सकती है। इसके अलावा फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं डीटेल।

इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन

लीक के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी+ 10 बिट कर्व्ड pOLED डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करेगाा। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इस फोन में गोरिल्ला ग्लास 7i भी दे सकती है। फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे देने वाली है।

इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा शामिल होगा। फोन का मेन कैमरा OIS फीचर को सपोर्ट करेगा। लीक की मानें, तो कंपनी इस फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा ऑफर करने वाली है। कंपनी इस फोन में 5200mAh या 6720mAh की बैटरी दे सकती है। यह बैटरी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। ओएस की बात करें, फोन ऐंड्रॉयड 15 पर काम करेगा। फोन MIL-STD 810H सर्टिफिकेशन और IP68 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आएगा।

ये भी पढ़ें:वीवो X सीरीज का नया फोन, लॉन्च टाइमफ्रेम लीक, मिल सकती है 6500mAh की बैटरी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें