Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़motorola g85 available again with up to rupees 1500 off on flipkart know offer details

Motorola के फोन पर एक बार फिर गजब की डील, मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, कैशबैक भी

मोटोरोला G85 5G एक बार फिर जबर्दस्त डील में मिल रहा है। आप इस फोन को 1500 रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं। फोन पर शानदार कैशबैक भी दिया जा रहा है। मोटोरोला का यह फोन 32 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा से लैस है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 31 Dec 2024 08:36 PM
share Share
Follow Us on

20 हजार रुपये की रेंज में नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो Motorola G85 5G आपके लिए एक तगड़ा ऑप्शन साबित हो सकता है। खास बात है कि फ्लिपकार्ट पर यह फोन एक बार फिर बेस्ट डील में मिल रहा है। फोन के 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। सेल में आप इस फोन को 1500 रुपये तक के बैंक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। फोन खरीदने के लिए अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करेंगे, तो आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक भी मिलेगा।

यह फोन 704 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी खरीदा दा सकता है। एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 19,400 रुपये तक कम कर सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। फोन में आपको 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ कई शानदार फीचर देखने को मिलेंगे।

फ्लिपकार्ट सेल

फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ 3D कर्व्ड pOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में गोरिल्ला ग्लास 5 भी दिया गया है। यह फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर की बात करें, तो मोटोरोला के इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दे रही है।

ये भी पढ़ें:₹4 हजार सस्ते में खरीदें 32MP के सेल्फी कैमरा वाला धांसू फोन, तगड़ा कैशबैक भी

इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए आपको इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Hello UI पर काम करता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें