3D कर्व्ड डिस्प्ले और 24GB रैम वाला Motorola का नया फोन, सेल्फी कैमरा 32MP का, 12 बजे होगा लॉन्च
24जीबी तक की रैम और 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा वाला मोटोरोला G85 5G आज भारत में लॉन्च होने वाला है। कंपनी का यह फोन 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा। इसमें आपको पावरफुल प्रोसेसर भी देखने को मिलेगा।
मोटोरोला के इंडियन फैन्स के लिए आज का दिन बेहद खास है। कंपनी आज भारत में अपनी G सीरीज के नए फोन को लॉन्च करने वाली है। इस फोन का नाम Motorola G85 5G है। फोन दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। कंपनी ने लॉन्च से पहले ही इसकी माइक्रोसाइट को फ्लिपकार्ट पर लाइव कर दिया था। इसमें इस अपकमिंग फोन के खास फीचर्स को भी हाइलाइट किया गया है। मोटो G85 5G में कंपनी 24जीबी तक की रैम और 3D कर्व्ड डिस्प्ले जैसे प्रीमियम फीचर कम कीमत में ऑफर करने वाली है।
मंगलवार को फ्लिपकार्ट गूगल पेज पर इस फोन के टॉप एंड वेरिएंट की कीमत लीक हो गई थी। इसके अनुसार फोन का टॉप वेरिएंट 18,999 रुपये के प्राइसटैग के साथ आएगा। हालांकि, असल कीमतों का खुलासा आज लॉन्च के वक्त होगा। माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन को कई आकर्षक बैंक ऑफर्स के साथ खरीदने का भी मौका दे सकती है। फिलहाल आइए जानते हैं इस फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 6.7 इंच का pOLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 1600 निट्स का है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी फोन में गोरिल्ला ग्लास 5 देने वाली है। फ्लिपकार्ट पर लाइव माइक्रोसाइट के अनुसार मोटोरोला का यह फोन दो वेरिएंट - 8जीबी+128जीबी और 12जीबी+256जीबी में आएगा।
खास बात है कि कंपनी इस फोन में रैम बूस्ट फीचर भी ऑफर करने वाली है। इससे फोन की टोटल रैम बढ़ कर 24जीबी तक की हो जाएगी। यह फोन पावरफुल स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 प्रोसेसर पर काम करेगा। स्मार्ट कनेक्ट फीचर वाले इस फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देने वाली है। इनमें 50 मेगापिक्सल के OIS कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस शामिल है।
वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देने वाली है। फोन में आपको 5000mAh की बैटरी देखने को मिलेगी। यह बैटरी 33 वॉट की टर्बो चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन डॉल्बी ऐटमॉस साउंड भी ऑफर करेगा। ओएस की बात करें तो यह डिवाइस ऐंड्रॉयड 14 पर काम करेगा। इसे कंपनी 2 साल तक ओएस अपग्रेड भी देगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।