Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़motorola edge 50 spotted on various certification website launch expected soon

Motorola का नया फोन मचाएगा बवाल, सुपरफास्ट चार्जिंग के साथ मिलेंगे कई धांसू फीचर

मोटोरोला एज 50 स्मार्टफोन जल्द मार्केट में एंट्री करेगा। इसे कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। लीक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में 5000mAh की बैटरी और 68 वॉट की फास्ट चार्जिंग ऑफर करने वाली है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 1 July 2024 02:09 PM
share Share

मोटोरोला (Motorola) ने बीते दिनों अपनी Edge 50 सीरीज के कई स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है। अब कंपनी अपनी इसी सीरीज के बेस मॉडल Motorola Edge 50 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। इसी बीच द टेक आउटलुक ने इस अपकमिंग फोन को TDRA, FCC और EEC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देख लिया है। रिपोर्ट के अनुसार मोटोरोला के इस अपकमिंग फोन का मॉडल नंबर XT2407-1 है। लीक की मानें तो कंपनी इस फोन में 5000mAh की बैटरी दे सकती है। यह बैटरी 68 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

कॉन्टैक्टलेस पेमेंट के लिए एनएफसी सपोर्ट
ओएस की बात करें, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड कंपनी के Hello UI पर काम करेगा। इसमें कॉन्टैक्टलेस पेमेंट के लिए कंपनी एनएफसी सपोर्ट भी देने वाली है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए फोन में आपको वाई-फाई 6 भी मिल सकता है। फोन के फीचर्स के बारे में आने वाले दिनों में और जानकारी सामने आने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि फोन मोटोरोला एज 40 का अपग्रेडेड वेरिएंट हो सकता है। फिलहाल आइए जानते हैं मोटोरोला एज 40 के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

मोटोरोला एज 40 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 6.55 इंच का pOLED कर्व्ड एज डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह फुल एचडी+ डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 8जीबी LPDDR4x रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में डाइमेंसिटी 8020 चिपसेट ऑफर कर रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:15 हजार से कम में खरीदें सैमसंग, मोटोरोला के 5G फोन, 7 जुलाई तक सबसे बड़ी सेल

इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमरा शामिल है। फोन का मेन कैमरा OIS फीचर के साथ आता है। वहीं, इसका अल्ट्रा वाइड कैमरा मैक्रो लेंस का भी काम करता है। फोन में दी गई बैटरी 4400mAh की है, जो 68W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन की खास बात है कि यह IP68 अंडर वॉटर प्रोटेक्शन ऑफर करता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दे रही है।

(Photo: Trusted Review)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें